राज्‍यसभा में TMC सांसद डोला सेना ने खोया आपा, उपसभापति को बता दिया बीजेपी कार्यकर्ता, सदन में हंगामा

 द न्यूज 15 
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस (TMC) की राज्यसभा सांसद डोला सेन राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह को लेकर की गयी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर विवादों में आ गई है। उनकी डोला इस टिप्पणी के बाद राज्यसभा में खूब हंगामा भी मचा और भाजपा सांसदों ने उन पर जमकर निशाना साधा। दरअसल उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह ने शून्य काल में बीरभूम हिंसा पर भाजपा की राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली को बोलने की अनुमति दे दी थी जिस पर डोला सेन भडक गईं और वीडियो जारी करते हुए कहा कि उपसभापति सदन में एक भाजपा के कार्यकर्ता की तरह कार्य कर रहे हैं।
डोला सेन के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस: राज्यसभा उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह पर की गई इस आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर भाजपा के सांसद डोला सेन के खिलाफ विशेषाधिकार नोटिस ला सकते हैं। इसके साथ ही सेन पर कार्यवाही की मांग करते हुए विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव भी पेश किया जा सकता है। बीरभूम हिंसा भावुक हुई रूपा: इससे पहले राज्यसभा में बीरभूम हिंसा पर बोलते हुए रूपा गांगुली भावुक हो गई थी। जिसे डोला सेन ने ड्रामा बताया था। उन्होंने रूपा गांगुली हमला बोलते हुए कहा कि जितना भी आंसू बहा लें जांच में यह स्पष्ट हो गया कि ममता सरकार ने कोई राजनीति नहीं की है। उनकी राज्यसभा सदस्यता जल्द खत्म हो रही है शायद वह इस ड्रामे से भाजपा के प्रभावित करने में लगी हुई कि उन्हें दोबारा राज्यसभा का टिकट मिल जाए।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *