ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा देशभक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए इन्द्री में निकाली गई तिरंगा यात्रा

इन्द्री, 18 मई (सुनील शर्मा)
भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर की सफलता तथा देशभक्ति व राष्ट्रवाद की भावना को मजबूत करने के लिए इन्द्री में आज तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा में हजारों की संख्या में आए लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित करके देश के जवानों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त करने का काम किया। सिंचाई विभाग के विश्राम गृह से निकाली गई इस तिरंगा यात्रा का नेतृत्व विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने किया। यात्रा में शामिल प्रत्येक नागरिक के हाथ में भारत की आन-बान-शान तिरंगा देखने को मिला। इस तिरंगा यात्रा में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक व राजनैतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
विधायक एवं गवर्नमेंट चीफ व्हिप रामकुमार कश्यप ने देश की बहादुर सेना और मजबूत नेतृत्व को नमन करते हुए कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के कारण आज देश का हर नागरिक उत्साहित है, खुश है और सुरक्षित महसूस कर रहा है। विधायक ने यात्रा में शामिल लोगों का आभार जताते हुए कहा कि दुनिया के इतिहास में ऐसा कोई युद्ध नहीं हुआ है जिसमें दुश्मन ने तीन दिन के भीतर ही घुटने टेक दिए हों। इसलिए हमें अपने देश के वीर सैनिकों पर गर्व है। आतंकवादियों और आतंकवाद को पनाह देने वालों को पता चल गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की नींव बहुत मजबूत हो चुकी है। उन्होंने आप्रेशन सिंदूर की सफलता पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि आप्रेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता ने हमारे देश की तीनों सेनाओं के बहादुर सैनिकों की वीरता और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृढता को विश्व पटल पर स्थापित करने का कार्य किया है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सिपाहियों ने भारत की ओर बुरी नजर रखने वालों को कड़ा सबक सिखाया है और हमारी एकता, भारत माता की आन-बान के प्रतीक तिरंगे को झुकने नहीं दिया है।
तिरंगा यात्रा को भाजपा जिला अध्यक्ष प्रवीन लाठर ने कहा कि आज हम यहां तिरंगा यात्रा के माध्यम से उन महान सपूतों को नमन करने के लिए एकत्रित हुए हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के तहत देश की रक्षा की और तीन दिनों में ही पाकिस्तान को घुटनों पर लाने का काम किया। उन्होंने कहा कि वे उन वीर सैनिकों को नमन करते हैं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में भाग लिया। तिरंगा यात्रा में शामिल जिला प्रभारी भारत भूषण जुआल,भाजपा के वरिष्ठï नेतागण रघुबीर बतान, अमित गोयल सहित अन्य भाजपा नेताओं ने भी वीर सैनिकों को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और अपने अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुबीर बतान, जगदीश गोयल, महेन्द्र सिंह पंजोखरा, हरियाणा तालाब एवं अपशिष्ट जल प्रंबधन प्राधिकरण के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी, भाजपा मंडलाध्यक्ष विजय कश्यप, राममेहर संगोहा व अनिल चौहान, संजय काम्बोज, भाजपा महामंत्री सुमित सैनी,भाजपा मीडिया प्रभारी सुनील शर्मा, बालक राम, इलम सिंह, रमन सैनी, राजेन्द्र मिड्ढा, सुरेश कुमार, अशीष मग्गू, इन्द्री सरपंच एसोसिएशन के प्रधान प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों सहित शहर व विभिन्न गांवों से आए गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहें।

  • Related Posts

    प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद

    पश्चिम चंपारण/बेतिया। हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा गरीबी बिहार…

    Continue reading
    बिहार चुनाव से पहले राहुल गांधी ने चल दिया बड़ा दांव

    नई दिल्ली/पटना। हाल ही में लोकसभा में विपक्ष…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    करनाल की बेटी ने हरियाणा को गौरवान्वित किया

    • By TN15
    • May 19, 2025
    करनाल की बेटी ने हरियाणा को गौरवान्वित किया

    हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह की अध्यक्षता में करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान हेतु बैठक का आयोजन

    • By TN15
    • May 19, 2025
    हरियाणा राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री धनपत सिंह की अध्यक्षता में करनाल पंचायत राज संस्थाओं, नगर पालिकाओं और नगर निगम चुनावों के लेखा निपटान हेतु बैठक का आयोजन

    हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

    • By TN15
    • May 19, 2025
    हरियाणा मॉडर्न सीनियर सेकेंडरी स्कूल बड़ागांव का 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

    प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद

    • By TN15
    • May 19, 2025
    प्रधानमंत्री जी सपना देखते हैं और देश के लोगों को भी सपना दिखाते हैं : डॉ. मोहम्मद जावेद

    इनके लिए देश और समाज गया भाड़ में, बस वोटबैंक चाहिए!

    • By TN15
    • May 19, 2025
    इनके लिए देश और समाज गया भाड़ में, बस वोटबैंक चाहिए!

    योगी आदित्यनाथ होंगे बीजेपी की ओर से पीएम पद के दावेदार ?

    • By TN15
    • May 19, 2025
    योगी आदित्यनाथ होंगे बीजेपी की ओर से पीएम पद के दावेदार ?