Site icon

बिजनौर में सेना के शौर्य व पराक्रम का अभिनंदन करने के लिए निकली गई तिरंगा यात्रा

बिजनौर । आपरेशन सिंदूर में सेना के शौर्य व पराक्रम का अभिनंदन करने के लिए नगर में तिरंगा यात्रा निकली गई। तिरंगा यात्रा का नेतृत्व नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा बीरबल सिंह ने किया । शुक्रवार को तिरंगा यात्रा पालिकाध्यक्ष के कैंप कार्यालय से शुरू हुई और नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए निकाली गई। तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में महिला व पुरुष सभासद भी शामिल रहे ।

यात्रा में शामिल सभी लोग भारत माता की जय, हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लग रहे थे। तिरंगा यात्रा जजी चौराहा , महाराणा प्रताप चौक, परशुराम चौक , चक्कर चौराहा, थाना कोतवाली तिराहा, बुखारा कालोनी, रामलीला मैदान, मेरठ की चुंगी , बाल्मीकि बस्ती, ईदगाह,आवास विकास कॉलोनी , चौधरी चरण सिंह चौक,कलेक्ट्रेट, राम का चौराहा, सर्राफा बाजार, सदर बाजार होते हुए नगर पालिका चौराहे पर संपन्न हुई। इस मौके पर श्रीमती इंदिरा सिंह ने कहा कि भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर में अद्भुत पराक्रम का प्रदर्शन कर पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से सभासद तुफैल अहमद ,शहजाद अहमद ,नीरज शर्मा ,मुस्तकीम ,अमित ठाकुर, संजय बिश्नोई, प्रिंस ,अतुल ,प्रभाकर ,माया देवी पाल मौजूद रहे।

Exit mobile version