Tips On How To Speak English Fluently
Tips On How To Speak English Fluently : आज के समय में इंग्लिश सिर्फ लैंगवेज ही नहीं बल्कि लोगों की एक बहुत बड़ी जरूरत बन चुकी है।।।हम ऐसा नही कह रहें है की इंग्लिश से आपकी योग्यता या इंटेलिजेंस की पहचान होती है लेकिन फिर भी इंटरनेशनल लैंगवेज होने की वजह से इसकी इम्पोर्टेंस अपने आप बढ़ जाती है।
आपने देखा भी होगा कि गाँव हो या फीर शहर हर कोई चाहता है की वो एक दम धांसू इंग्लिश बोले। बात करें उन लोगों कि जो आपसे कम इंटेलिजेंट हो या फिर कम टैलेंटेड हो लेकिन अगर उसे इंग्लिश बोलना आता है तो वह दूसरों की नजरों में आपसे ज्यादा टैलेंटेड दिखाई देगा। तो वही इंग्लिश बोलना और इंग्लिश समझना दोनों अलग अलग बातें है। तो आज हम बात करेंगे की आप कैसे सीख सकते है(Tips On How To Speak English Fluently), ताकि आप अच्छे से इंग्लिश बोल सकें।
आपको बता दें कि किसी भी काम को सीखने में कुछ समय तो लगता है। तो ऐसा ही इंग्लिश सीखने में भी लगेगा। तो आप लगातार 5-6 महीने English बोलने की कोशिश करें इसके बाद English speaking आपके routine का automatic पार्ट बन जायगी। तो सबसे पहले बात करते है कि।
आप लगातार इंग्लिश बोलने की प्रैक्टिस करें –
इसका मतलब यह है कि आपको अच्छी इंग्लिश सीखने के लिए इंग्लिश किताबें पढ़नी और इंग्लिश फिल्में देखनी चाहिए।।।ये आपको इंग्लिश सीखने में काफी हद तक मदद कर सकती है।क्योंकि पढ़ना और देखना आपको इस लैंग्वेज को बेहतर तरीके से समझने में काफी मदद करता है। आप घर के सदस्यों से भी अंग्रेजी में बात करना शुरु कर सकते हैं।(How To Speak English Easily At Home) इंग्लिश लैंग्वेज के लगातार प्रैक्टिस और एक्सपीरियंस से आप इस लैंग्वेज में माहिर होने लगते हैं।
रोज़ाना इंग्लिश न्यूज़पेपर को पढ़े
अगर आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इंग्लिश पढ़ने के लिए कहां से और कैसे शुरुआत करें? तो इसके लिए सबसे सही ऑप्शन है कि आप इंग्लिश न्यूज़पेपर से पढ़ना शुरू करें। ज्यादातर न्यूज़पेपर्स ऐसे वर्डस होते हैं जो रीडर्स को बड़ी ही आसानी से समझ में आ जाती है। ये न्यूज़पेपर्स देश-विदेश और दुनिया की करंट सिचुएशन के बारे में भी आपको काफी जानकारी देते हैं जो आपके लिए एक बहुत अच्छा है। तो आप घर में बैठकर भी आसानी से न्यूज पेपर पढ़कर अपनी अंग्रेजी सही कर सकते है(How To Speak English Easily At Home)।
रोज़ाना देखें वर्ड मीनिंग
अगर आपको किसी खास या नये शब्द का मतलब नहीं पता है तो आप तुरन्त डिक्शनरी में उस शब्द का अर्थ जरुर देख लें। आजकल आपको डिक्शनरी की किताब अपने साथ रखने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि आपके स्मार्टफ़ोन में इतने सारे बढ़िया एप्स उपलब्ध हैं। जिससे आप कही भी कभी भी पढ़ सकते है। तो यहां आपके स्मार्टफ़ोन के लिए कुछ शब्दकोश एप्स हैं जो आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं: जैसे-
• इंग्लिश शब्दकोश – ऑफ़लाइन
• मेरिएम वेबस्टर
• गूगल ट्रांसलेट
• अर्बन डिक्शनरी
गूगल ट्रांसलेट की भी मदद ले सकते है
गूगल की ट्रांसलेट सुविधा इंग्लिश सीखने में बहुत उपयोगी हो सकती है क्योंकि यह न सिर्फ शब्दों को ट्रांसलेट करती है बल्कि यह भी बताती है कि उन शब्दों को कैसे बोलें? गूगल ट्रांसलेट आपको 100 से अधिक लैंग्वेजओं को समझने और उन लैंग्वेज में बात करने में मदद करता है। आप अपने कीबोर्ड का उपयोग कर सकते हैं और दो लैंग्वेज में बातचीत कर सकते हैं और किसी दूसरी लैंग्वेज के टेक्स्ट का ट्रांसलेट भी कर सकते हैं।
इंग्लिश स्पीकिंग एंड राइटिंग
अब हम अपने लिखने के कौशल को निखारने के तरीके को सीखते हैं।(How To Improve Writing Skills In English)आप ये सोचने से बचें कि इंग्लिश में बातचीत करने के लिए आपको बहुत ही अच्छी इंग्लिश आनी चाहिए। क्योंकि शुरूआत में हम इंग्लिश बोलते समय थोड़ी-बहुत गलतियां कर जाने पर घबरा जाते है तो ऐसे में इस बात की बिल्कुल बी टेंशन न लें।
जरूरी है कि इंग्लिश में आप बातचीत करते रहें क्योंकि अगर आपका डर बढ़ जाएगा तो आप घबराहट की वजह से अधिक गलतियां करने लगेंगे। किसी भी लैंग्वेज में महारत हासिल करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप रोजाना उस लैंग्वेज में ज्यादा से ज्यादा बातचीत करें और लिखते वक्त भी आप इंग्लिश लैंग्वेज का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें।
इंग्लिश म्यूजिक एंड सोंग्स
गानों के बोल काफी इंटरैक्टिव होते हैं। इंग्लिश गानों का आनंद लेने के दौरान उनके बोल को ध्यान से सुनने से आपकी इंग्लिश और बेहतर हो जाएगी। हमारा दिमाग में म्यूजिक के साथ शब्दों को ज्यादा अच्छी तरह याद रखने की क्षमता रखता है। आप फेमस इंग्लिश गानों को सुनना शुरू कर सकते हैं।
लोग क्या सोचेंगे
ज्यादातर लोग इस बात से डर के या शर्म की वजह से दूसरों के साथ इसलिए इंग्लिश मे बात नहीं करते क्योकि उन्हे लगता है की अगर उन्होने कोई लाइन गलत बोल दी या ग्रामर का सही से इस्तेमाल नहीं किया तो लोग उनका मज़ाक उड़ाएंगे। लेकिन असली मे ऐसा होता नहीं है। हर किसी के मन मे अपने लिए insecurity रहती है तो इसलिए ये सोचना बंद कर दे। जो आता है उसे खुलकर बोले।
यहां क्लिक कर आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते है
तो ये थे कुछ ऐसे इम्पोर्टेंट टिप्स जिन्हें अगर आप कुछ महीने तक लगातार ईमानदारी से फ़ॉलो करें तो किसी भी कोचिंग इंस्टीट्यूट में हजारों रूपये फीस दिए बिना ही और इंग्लिश ट्यूशन लिए बिना भी आप फ़्लूएंट इंग्लिश बोलने लगेंगे (Tips On How To Speak English Fluently)और फिर, आपके लिए हायर एजुकेशन हासिल करने के साथ-साथ मनचाहा करियर गोल हासिल करना भी आसान हो जाएगा।