Site icon

यूं परीक्षा में नक़ल कर रही थी छात्रा, पीठ पर मोबाइल और बालों में ब्लूटूथ… 

द न्यूज 15
खंडवा। किसी भी तकनीकि के जितने फायदे होते हैं उतने ही दुप्रयोग भी होते हैं। मोबाइल आज की जिंदगी में एक ऐसा माध्यम हो गया है जिसके बिना हर कुछ छूटा हुआ नजर आता है। इससे दुप्रयोग भी ऐसे-ऐसे हैं कि आदमी दांतों तले उंगली चबा ले। दरअसल मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक छात्रा ऐसे नक़ल कर रही थी कि बॉलिवुड फिल्म मुन्नाभाई MBBS को भी पीछे छोड़ दिया। दरअसल खंडवा के गर्ल्स डिग्री कॉलेज में एक छात्रा ब्लूटूथ लगाकर नकल करते पकड़ी धर दबोची गई है।  छात्रा ने एक मोबाइल अपनी पीठ पर चिपका रखा था। इस लड़की ने मोबाइल से अटैच ब्लूटूथ अपने बालों में छुपा कर रखा था। इस मामले में नकल का प्रकरण दर्ज कर छात्रा से मोबाइल और ब्लूटूथ जब्त तक लिया है।
Exit mobile version