Site icon

सभा के माध्यम से सीटू नेताओं ने कर्मचारियों से 20 मई की हड़ताल को सफल बनाने की अपील किया

मजदूरों को गुलाम बनाने वाले चारों श्रम संहिताओं को रद्द कराने और श्रमिकों की अन्य मांगों को लेकर 20 मई 2025 को होने जा रही राष्ट्रव्यापी औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए आज झंडापुर सीटू कार्यालय पर बी टी आर वाटको व वाइब्रो कास्टिंग फेस- 2, नोएडा कम्पनी के कर्मचारियों की सभा हुई।
सभा को सीटू के राष्ट्रीय सचिव के एन उमेश ने संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों और लेबर कोड़ों से होने वाले नुकसान को रेखांकित करते हुए 20 मई 2025 को एक दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल को पूरी तरह सफल बनाने की अपील किया।
सभा को सीटू गाजियाबाद के नेता जीएस तिवारी, गौतम बुद्ध नगर नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित कई मजदूर नेताओं ने संबोधित किया।

Exit mobile version