ग्रेटर नोएडा । 10% प्लॉट, आबादियों को तत्काल समाधान, नया भूमि अधिकरण कानून को लागू करने, किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमे वापस लिए जाने, भूमिहीन परिवारों को वेंडिंग जोन में तय आरक्षण के तहत दुकान आवंटित करने आदि की मांगों को लेकर किसान संघर्ष मोर्चा गौतम बुध नगर के नेतृत्व में अखिल भारतीय किसान सभा, भारतीय किसान परिषद और किसान एकता संघ तीनों संगठन 29 मई 2025 को प्रातः 11:00 बजे जिलाधिकारी कार्यालय सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पर विशाल धरना प्रदर्शन करने की घोषणा कर रखी है। जिसकी तीनों संगठन अपने-अपने स्तर से व्यापक तैयारी कर रहे हैं इसी अभियान के तहत किसान सभा जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा व संयोजक वीर सिंह नेताजी के नेतृत्व में खानपुर सहित कई गांवो में सभा व जन संपर्क अभियान के माध्यम से क्षेत्र के किसानों से 29 मई 2025 को भारी संख्या में जिला कलेक्ट सूरजपुर ग्रेटर नोएडा पहुंचने की अपील किया।
किसान सभा जिला अध्यक्ष डॉ रुपेश वर्मा ने बताया कि यह आंदोलन ऐतिहासिक होगा और अपने हक अधिकारों को हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में क्षेत्र के नागरिक बढ़ चढ़कर इस आंदोलन में हिस्सा लेंगे।
वही सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हम किसानों के हक अधिकार की लड़ाई में उनके साथ हैं। और हमारे कार्यकर्ता भी किसानों के आंदोलन में शामिल होंगे।
सभा व जनसंपर्क अभियान के माध्यम से किसान सभा गौतम बुध नगर कमेटी ने 29 मई को भारी संख्या में डीएम कार्यालय सूरजपुर पहुंचने की क्षेत्र के लोगों से की अपील
