Site icon

जनसंपर्क कर माकपा कार्यकर्ताओं ने सपा प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र नागर को विजई बनाने की लोगों से की अपील 

नोएडा, सीपीआई(एम) पार्टी, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व सीटू के कार्यकर्ताओं ने लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन व समाजवादी पार्टी से गौतमबुद्धनगर लोकसभा सीट से प्रत्याशी डॉक्टर महेंद्र सिंह नागर के समर्थन में झुग्गी बस्ती सेक्टर- 8, नोएडा पर जनसंपर्क अभियान के तहत पर्चा वितरण, नुक्कड़ सभा आदि के जरिए लोगों से सपा उम्मीदवार डॉ महेंद्र सिंह नागर के पक्ष में मतदान कर उन्हें भारी मतों से विजई बनाने की अपील किया।
जनसंपर्क अभियान का नेतृत्व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव राम स्वारथ, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, सरोज देवी, सीमा देवी, गुड़िया, पिंकी, माकपा नेता भीखू प्रसाद, रमाकांत, शंभू, धर्मेंद्र गौतम आदि ने किया।
चुनावी अभियान के तहत नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि मोदी की गारंटी के 10 साल में बढ़ती बेलगाम महंगाई, बेरोजगारी, अमीर गरीब के बीच बढ़ती खाई से आम पब्लिक बदहाल है इसलिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के संकल्प के साथ चुनावी अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

Exit mobile version