Site icon

‘ह्यूमन’ के जरिये मैंने डॉक्टर दृष्टिकोण को समझ पाई : कीर्ति कुल्हारी

डॉक्टर दृष्टिकोण

द न्यूज़ 15

मुंबई | आने वाली मेडिकल थ्रिलर सीरीज ‘ह्यूमन’ में डॉ सायरा सबरवाल की भूमिका निभाने वाली कीर्ति कुल्हारी ने बताया कि उनके किरदार ने उन्हें चिकित्सा पेशेवरों के दृष्टिकोण को समझने में मदद की।

कीर्ति को अभिनेत्री होने पर गर्व है क्योंकि इससे उन्हें कई लोगों के जीवन और पेशेवरों के किरदारों को जीने का मौका मिलता है।

अभिनेत्री ने आगे बताया, “डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए मैंने एक डॉक्टर होने के पीछे के महान विचार को समझा। डॉक्टर होने का वास्तव में क्या मतलब है, किसी के लिए निस्वार्थ भाव से रहना और उनके दर्द को कम करने में मदद करना, ये जब मैंने इस सीरिज से सीखा है।”

एक अभिनेत्री के रूप में अपनी प्रक्रिया को परिभाषित करते हुए, वह कहती हैं, “मैं अपने सभी किरदारों को सही से समझने की कोशिश करती हूं, फिर उस पेशे से जुड़े लोगों से मिलती हूं।”

कीर्ति ने कहा, अभिनय की सुंदरता है ये कि आप अपने द्वारा निभाए किरदारों से दर्शकों के साथ जुड़ते हो। इससे आप एक बेहतर इंसान बनते हो ।

Exit mobile version