The News15

तीन शातिर बदमाश चेकिंग के दौरान मुठभेड़, गिरफ्तार

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

ऋषि तिवारी
नोएडा। थाना सूरजपुर क्षेत्र नोएडा में सोमवार को एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर उसकी कैब, नकदी व मोबाइल फोन आदि लूटकर फरार होने वाले तीन शातिर बदमाश आज चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली तीनों बदमाशों के पैर में लगी है।

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि थाना सूरजपुर पुलिस देवला कट के पास आज सुबह को चेकिंग कर रही थी। तभी एक मारुति स्विफ्ट कार में सवार होकर कुछ लोग आते हुए दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया। उन्होंने बताया कि कार सवार लोग रुकने की बजाए वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि पीछा करके पुलिस ने उन्हें घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा हुआ देख बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलानी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। डीसीपी ने बताया कि पुलिस द्वारा चलाई गई गोली अश्वनी उर्फ चीकू पुत्र राकेश सिंह निवासी ग्राम सदरपुर नोएडा, प्रिंस पुत्र जितेंद्र निवासी ग्राम सदरपुर नोएडा तथा शशांक पुत्र वीरू निवासी सेक्टर-117 नोएडा के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने तीन देशी तमंचे, कारतूस, लूटी हुई सफेद स्विफ्ट कार बरामद की है। उन्होंने बताया कि इन बदमाशों ने 6 अक्टूबर को यह कार ग्राम खोदना खुर्द के पास से लूटी थी। डीसीपी ने बताया कि बदमाशों ने लूटपाट की कई वारदातें करनी स्वीकार की है।

बता दें कि थाना सूरजपुर क्षेत्र से अज्ञात बदमाशों ने एक टैक्सी चालक के साथ मारपीट कर उसकी कैब, नकदी, मोबाइल फोन आदि कल लूट लिया था। इस मामले में अमरदीप पुत्र प्रमोद कुमार यादव ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह ओला कैब चलाता है। पीड़ित के अनुसार वह नोएडा सेक्टर- 53 के पास सवारी के इंतजार में खड़ा था। तभी वहां पर दो लड़के आए। उन्होंने खोदना खुर्द जाने के लिए गाड़ी बुक की। पीड़ित के अनुसार इसी बीच उनका एक और साथी आ गया। वह ग्रेटर नोएडा के लिए चले। पीड़ित के अनुसार जैसे ही वह खोदना खुर्द के पास पहुंचे तीनों बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी टैक्सी, नगदी और मोबाइल फोन, घड़ी, कपड़े, एटीएम कार्ड, डेबिट कार्ड आदि लूट लिया था।