Site icon The News15

तिमूल कॉम्फेड से जुड़ेंगी तीन हजार जीविका महिलाएं, दुग्ध उत्पादन से बढ़ेगी आमदनी

मुजफ्फरपुर । ग्रामीण विकास विभाग के तहत संचालित जीविका परियोजना के अंतर्गत महिलाओं की आय बढ़ाने की पहल लगातार जारी है। इसी दिशा में तिमूल कॉम्फेड और जीविका परियोजना के बीच एक अहम बैठक सुधा डेयरी कैंपस, मुजफ्फरपुर में आयोजित की गई।

इस बैठक में निर्णय लिया गया कि जीविका से जुड़ी 3,000 महिलाएं दुग्ध उत्पादक समूह का हिस्सा बनेंगी। इन समूहों के माध्यम से महिलाओं को अपने दूध उत्पादों के लिए सुनिश्चित बाजार मिलेगा और बेहतर कीमत का लाभ होगा।

कॉम्फेड के नवीन प्रकाश ने बताया कि दूध की गुणवत्ता के आधार पर (फैट और सॉलिड नॉट फैट) उचित भुगतान किया जाएगा। इसके साथ ही नए दूध संग्रहण केंद्रों की स्थापना की जाएगी ताकि अधिक महिलाओं को जोड़ा जा सके।

जीविका डीपीएम अनीशा ने कहा कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को आय के नए अवसर मिलेंगे। बैठक में विभिन्न प्रखंड परियोजना प्रबंधक, लाइवस्टॉक विशेषज्ञ और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version