
बीजेपी की चुनावी रणनीति अच्छे अच्छे नहीं समझ पाते हैं। आज की तारीख में बीजेपी का पूरा फोकस बिहार विधानसभा चुनाव पर है। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बाबा बागेश्वर, श्रीश्री रविशंकर के बाद गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंचे और पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने ऐलान कर आये। अमित शाह दिल्ली पहुंचे भी नहीं थे कि नीतीश कुमार ने वक्फ संसोधन बिल पर सुझाव देकर बड़ा खेल कर दिया।