Site icon

पूर्णिया के मजदूर के तीन बच्चों ने एक साथ पाई सरकारी नौकरी

 बिहार पुलिस में बने सिपाही

पूर्णिया। “जहां चाह वहां राह”—इस कहावत को बिहार के पूर्णिया जिले के एक मजदूर परिवार के तीन होनहार बच्चों ने हकीकत में बदल कर दिखा दिया है। बनमनखी प्रखंड के हरमुढ़ी पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी सुरेश मंडल के तीनों संतानें—दो बेटियाँ और एक बेटा—ने एक साथ बिहार पुलिस में सिपाही बनकर पूरे गांव और जिले का नाम रोशन किया है।

मीरा कुमारी (25), जूली कुमारी (27) और रविकांत कुमार (23) ने कठिन आर्थिक परिस्थितियों के बावजूद हार नहीं मानी। इंटरमीडिएट की पढ़ाई के बाद तीनों ने सिपाही भर्ती परीक्षा की तैयारी शुरू की। सुबह दौड़, व्यायाम और फिर दिनभर मन लगाकर पढ़ाई—इसी अनुशासन और मेहनत के बल पर उन्होंने अपनी मंजिल को हासिल किया।

इनकी सफलता के पीछे माता-पिता की प्रेरणा और संघर्ष भी कम नहीं है। माता सुनीता देवी और पिता सुरेश मंडल मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। बावजूद इसके उन्होंने कभी बच्चों के हौसले को टूटने नहीं दिया।

गांव में आज यह परिवार प्रेरणा का स्रोत बन चुका है। लोग उनके घर पहुंचकर बधाइयाँ दे रहे हैं और बच्चों की मेहनत की मिसालें दी जा रही हैं। इन तीनों की कामयाबी ने साबित कर दिया कि दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम से कोई भी सपना हकीकत बन सकता है।

Exit mobile version