The News15

सेक्टर 12 ग्राउंड के पास गोली चलाने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

Spread the love

करनाल, (विसु)। नगर निगम कार्यालय के पीछे गोलियां चलाने की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पुलिस गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने के आरोप में तीन बदमाशों को काबू किया है। जानकारी के मुताबिक जिला पुलिस करनाल की स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम के इंचार्ज निरीक्षक प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में घरौंडा करनाल के नजदीक नाकाबंदी करके आरोपी नवीन उर्फ लाडी पुत्र स्व. प्रवीण कुमार, धीरज पुत्र जय नारायण निवासी बाल्मीकि बस्ती जुंडला गेट करनाल व हरविंदर सिंह उर्फ लाडी पुत्र हरबंस सिंह निवासी पटवारी मोहल्ला घरौंडा को गिरफ्तार किया गया।
इस संबंध में स्पेशल डिटेक्टिव यूनिट टीम के इंचार्ज निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि दिनांक 2 अप्रैल 2025 को दोपहर के समय कोर्ट परिसर के बाहर हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पुत्र सतनाम सिंह निवासी घरौंडा अपने केस में पेशी पर जिला करनाल कोर्ट में आया हुआ था। जब वह पेशी भुगतने के बाद नगर निगम ऑफिस के पीछे पहुंचा तो मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़कों ने हरप्रीत सिंह को जान से मारने की नीयत से देसी पिस्तौल से फायर किए थे, जिसमें हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व एक अन्य व्यक्ति एडवोकेट गुरविंदर सिंह घायल हो गए थे। इस संबंध में तफ्तीश दौराने पाया गया कि हरविंदर सिंह उर्फ लाडी व हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के बीच में काफी समय से रंजिश चली आ रही थी और हरविंदर सिंह उर्फ लाडी ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवा रखा है । इसी रंजिश के चलते हरविंदर सिंह उर्फ लाडी ने हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी को जान से मारने की नीयत से अपने दोस्तों नवीन उर्फ लाडी,धीरज उर्फ नीरज निवासी जुंडला गेट वाल्मीकि बस्ती करनाल से इस अपराध को अंजाम दिलवाया था। इस संबंध आज तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया व पूछताछ हेतु अग्रिम अनुसंधान जारी है। मामले में अन्य व्यक्तियों की संलिप्तता के बारे में भी पूछताछ जारी है।