सुरक्षा एजेंसियां सक्रिय
पटना । सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पूरे कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोर्ट को खाली करा लिया है और आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
टाउन डीएसपी-2 दीक्षा और पीरबहोर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है। कोर्ट परिसर में डॉग स्क्वायड की भी तैनाती की गई है। तीनों गेटों पर सुरक्षा सख्त कर दी गई है और आने-जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। पार्किंग में खड़ी गाड़ियों की भी जांच की जा रही है।
पूरा इलाका बंद, दुकानें सील:
कोर्ट के आसपास की सभी दुकानें बंद करा दी गई हैं। आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दी गई है और अंदर मौजूद लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। जजों की गाड़ियाँ एक-एक कर परिसर से निकाली जा रही हैं।
पिछली घटना का जिक्र:
इससे पहले 5 जनवरी 2024 को पटना हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जब कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। तब भी पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की थी।
पुलिस की प्रतिक्रिया:
डीएसपी दीक्षा ने बताया कि ई-मेल की जांच की जा रही है और हर पहलू पर छानबीन चल रही है। फिलहाल स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है।