Site icon The News15

Bulldozer चलने से हजारों लोग हुए बेघर | Delhi News | Mehrauli News

दिल्ली के महरौली गांव में डीडीए द्वारा अवैध निर्माण पर बुलडोजर की कारवाही बीते 4 दिनों से चलती आ रही है महरौली गांव में स्थित तमाम अवैध निर्माणों को डीडीए द्वारा करवाया जा रहा है जिस के कारण महरौली गांव के तमाम परिवार सड़कों पर आ गए हैं आशियाने उनकी आंखों के सामने टूट रहे हैं और वह चीखते चिल्लाते और रोते बिलखते नजर आ रहे हैं ऐसे में वही अपने सामान को जमा कर बैठ चुके हैं अब महरौली के यह बेबस परिवार कहां जाएंगे कैसे अपने परिवार का जीवन यापन करेंगे। और वर्तमान में किस तरह से बीते 4 दिन गुजर रहे हैं इन सभी सवालों के साथ The News15 की रिपोर्टर अंजलि राठौर महरौली गांव के इन परिवारों के बीच पहुंची और ग्राउंड रिपोर्ट से जाना कि………………

Exit mobile version