The News15

दहेज न देने वालों ने दी राजपूत समाज को नई दिशा : परविंदर सिंह चौहान

Spread the love

असंध विधायक योगेंद्र राणा बोले ऐसे कार्यक्रमों से मिलती है प्रेरणा

राजपूत समाज की दहेज पर बड़ी चोट दहेज न देने वाले 25 परिवारों को किया सम्मानित
राजपूत सभा करनाल की तरफ से मेधावी छात्र-छात्राओं उत्कृष्ट खिलाड़ियों और पत्रकारों को भी किया सम्मानित

करनाल, (विसु): राजपूत सभा करनाल की तरफ से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें राजपूत समाज के मेधावी छात्र-छात्राओं, उत्कृष्ट खिलाड़ियों, दहेज न लेने वाले परिवारों और राजपूत समाज के पत्रकारों को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता असंध विधायक योगेंद्र राणा ने की, मुख्य अतिथि के तौर पर महाधिवक्ता हरियाणा सरकार परविंदर सिंह चौहान शामिल हुए। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतिरिक्त महाधिवक्ता पंजाब सरकार दीपेंद्र सिंह, हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन के सदस्य भूपेंद्र सिंह चौहान और समाजसेवी सतीश राणा ने की। कार्यक्रम में राजपूत सभा के अध्यक्ष डॉ नरेंद्र प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार उचाना, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट तथा समस्त कार्यकारिणी व समाज के लोगों ने अतिथियों का पगड़ी और शाल से स्वागत किया और सम्मानित होने वाले लोगों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाजसेवी सतीश राणा कैरवाली ने राजपूत सभा करनाल को 11 लाख रुपए देने की घोषणा की।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि महाधिवक्ता हरियाणा सरकार परविंदर सिंह चौहान ने कहा राजपूत समाज के दहेज न लेने वाले परिवारों ने पूरे राजपूत समाज को एक नई दिशा देने का काम किया है।सभी को इस सामाजिक कुरीति को समाप्त करने के लिए आगे आना चाहिए। मेधावी छात्र उत्कृष्ट खिलाड़ी और पत्रकार भी सम्मानित हुए हैं इससे भी समाज के अन्य युवक युक्तियां प्रेरणा लेंगे। सफल होने वाले बच्चे अपने अभिभावको के संघर्ष को ना भूले जिनके कारण आप इस मुकाम तक पहुंचे हैं।समाज के अन्य युवाओं को भी आगे बढ़ाने का काम सफल होने वाले युवा करें। उन्होंने कहा कि वह करनाल में रहकर ही बड़े हुए हैं यहीं पर शिक्षा ग्रहण की है और उनके यहां से लगाव भी है। समाज के लिए हमेशा खड़े मिलेंगे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष और असंध से विधायक योगेंद्र राणा ने करनाल राजपूत सभा का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज को प्रेरणा मिलती है। हमारे समाज की ऐसी प्रतिभाएं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता था अब इन सब के बारे में इस मंच के माध्यम से सभी को पता चलेगा और यह दूसरे युवक युवतियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेंगे। उन्होंने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों से अटैच रहे उनके साथ कुछ समय जरूर बैठे और उनके अनुभवों के बारे में बात करें। इस अवसर पर भूपेंद्र सिंह चौहान, दीपेंद्र सिंह, सतीश राणा, कर्नल देवेंद्र सिंह, एसपी सिंह सहित कई वक्ताओं ने भी अपने विचार रखें और सभी सम्मानित होने वालों को बधाई दी और कहा कि आपके संघर्ष के कारण समाज के अन्य लोग भी प्रेरित होंगे और आपका अनुसरण करेंगे। सम्मानित होने वालों में ऐसे 30 मेधावी छात्र-छात्राएं शामिल थे जिनका जेईई, एमबीबीएस, एमडी, एमएस, क्लैट तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं को पास कर करके गवर्नमेंट कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन हुआ है। 25 ऐसे परिवार जिन्होंने बिना दहेज के शादी की है । ऐसे लोग समाज के लिए नजीर बने हैं। 15 ऐसे उत्कृष्ट खिलाड़ी जिन्होंने जिला प्रदेश तथा राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय लेवल पर मेडल जीते हैं और करनाल जिले के राजपूत समाज के करीब 15 पत्रकारों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर नरेंद्र प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष राजपूत सभा, संरक्षक कर्नल देवेंद्र सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष सोहन सिंह राणा, हरियाणा राजपूत प्रतिनिधि सभा के युवा अध्यक्ष अनिल चौहान, बीजना, महासचिव बृजपाल राणा एडवोकेट, उपाध्यक्ष कुलदीप नंबरदार उचाना, महिला अध्यक्षा मृदुला चौहान, आरपी सिंह एक्स टाउन प्लानर, एसपी सिंह रिटायर्ड सेशन जज, कुंवर अमित सिंह गुरदीप राणा बीजना, रामपाल राणा, तेजपाल बीजना, प्रमोद चौहान, रनदीप चौहान, भूप सिंह राणा, मेहर सिंह राणा, मोहर सिंह राणा, योगेंद्र राणा,गौरव राणा मैनेजर दीपक मैनेजर सहित काफी संख्या में समाज के मेधावी छात्र उत्कृष्ट खिलाड़ी दहेज न लेने वाले लोग और समाज के पत्रकार उपस्थित रहे।