रामकृपाल यादव पर हुए हमले मामले में लिप्त बख्शे नहीं जाएंगे : सम्राट

0
65
Spread the love

पटना। हार की हताशा में आरजेडी के गुंडों ने पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव पर फायरिंग की। हमने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और उनमें से हर एक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रेस कांन्फ्रेंस कर सरकार का रूख स्पष्ट कर दिया कि इस मामले में शामिल लोग बख्शे नहीं जाएंगे।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि लालू यादव के गुंडों ने रामकृपाल यादव पर हमला किया है हिंसा के बल पर चुनाव जीतना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जो गुंडों के बल पर चुनाव जीतना चाहते हैं और इस मामले में जो भी लिप्त हैं, वो नप जाएंगे। लालू यादव 2005 के पहले वाला माहौल बनाना चाहते हैं। आज भी लालू प्रसाद नहीं बदले। लालू का मतलब गुंडागर्दी है। हमारे लोग हॉस्पिटल में भर्ती हैं।
उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि “हार की हताशा में आरजेडी के गुंडों ने पाटलिपुत्र में रामकृपाल यादव पर फायरिंग की। हमने इसकी जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है और उनमें से हर एक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here