Site icon The News15

इस बार गणतंत्र दिवस पर 12 राज्यों और 9 मंत्रालय की झाकियों के साथ हुई शुरुवात

12 राज्यों और 9 मंत्रालय

द न्यूज़ 15
नई दिल्ली। हमारा देश इस बार 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की झांकियों को चुना गया है। इसके अलावा इसमें मंत्रालय से जुड़ी 9 झांकियां शामिल हैं। हालांकि कई राज्यों ने अपनी झांकियां नहीं चुने जाने पर केंद्र पर आरोप भी लगाया है।
दरअसल, कोरोना संक्रमण के बीच मनाए जा रहे गणतंत्र दिवस के आयोजन में कोरोना नियमों का पालन करना जरूरी होगा। कार्यक्रम की शुरुआत पीएम नरेंद्र मोदी के नेशनल वॉर मेमोरियल पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ शुरू की। इसके बाद 21 तोपों की सलामी के साथ तिरंगा फहराया गया । परेड की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की ओर से सलामी लिए जाने से शुरू हुई । इसके बाद गैलेंट्री अवॉर्ड्स प्रदान किए जाएंगे।

Exit mobile version