पापुआ न्यू गिनी में लोगों की बेरहमी से हो रही हत्या का ये है कारण!

प्रशांत क्षेत्र यानि Pacific region में भारत के करीबी दोस्त पापुआ न्यू गिनी में भीषण नरसंहार किया गया है, जिसने पूरी दुनिया को दहलाकर रख दिया है। पापुआ न्यू गिनी में एक बार फिर से भीषण हिंसा छिड़ गई है। पुलिस ने बताया कि देश के आदिवासी इलाके में हुई हिंसा में 53 लोग मारे गए हैं। उन्होंने कहा कि यह मौतें लंबे समय से चली आ रही हिंसा का परिणाम हैं और हाल-फिलहाल में हुई मौतों में सबसे ज्यादा हैं।

राजधानी से 600 किमी दूर हुआ कांड

Local Police Commissioner David Manning ने बताया कि अधिकारियों और सैनिकों ने 53(तिरेपन) लोगों के शव बरामद कर लिये हैं। उन्होंने कहा कि वे capital port moresby से 600 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में वाबाग शहर के पास मारे गए हैं। मौतों की सटीक परिस्थितियां तुरंत स्पष्ट नहीं थीं, लेकिन पुलिस ने कहा कि इलाके में भारी गोलीबारी की खबरें थीं।

दो आदिवासी समुदायों के बीच हुई झड़प

इस घटना को सिकिन और काकिन आदिवासियों के बीच लड़ाई से जुड़ा माना जाता है। पुलिस को घटनास्थल से वीडियो और तस्वीरें भी मिली हैं। बता दें कि पापुआ न्यू गिनी में हाईलैंड कबीले सदियों से एक-दूसरे से लड़ते रहे हैं, लेकिन ऑटोमैटिक हथियारों की आमद ने झड़पों को और ज्यादा घातक बना दिया है और हिंसा को बढ़ा दिया है।

इलाके में तैनात थे 100 सैनिक

पापुआ न्यू गिनी की सरकार ने हिंसा को नियंत्रित करने के लिए दमन, मध्यस्थता, माफी और कई अन्य रणनीतियों की कोशिश की है, लेकिन बहुत कम सफलता मिली है। सेना ने क्षेत्र में लगभग 100 सैनिकों को तैनात किया था, लेकिन उनका प्रभाव सीमित था और सुरक्षा सेवाओं की संख्या कम और बंदूकें कम थीं।

यहां अक्सर होती रहती है झड़प

हत्याएं अक्सर दूरदराज के समुदायों में होती हैं, जहां कबीले के लोग पिछले हमलों का बदला लेने के लिए घात लगाकर हमला करते हैं। इससे पहले भी गर्भवती महिलाओं और बच्चों सहित नागरिकों को निशाना बनाया गया है। इस इलाके में होने वाले मर्डर बेहद ही हिंसक होते हैं। इस दौरान पीड़ितों को छुरी से काट देते हैं। शव को लहूलुहान करके छोड़ देते हैं।

आपको बताते चले की 21 मई 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सेवन शिखर सम्मेलन की बैठक के बाद पापुआ न्यू गिनी पहुंचे थे यहां पर पीएम मोदी का भाव स्वागत किया गया था

वही बात करे की आखिर पप्पू अग्नि देश कहां स्थित है और इसकी क्या खासियत है कौन है । पप्पू न्यू गिनी सुनकर आपको अजीबो गरीब जरूर ग रहा हो गा| लेकिन इस देश में 600 से ज्यादा आयरलैंड है । सुनकर आप भी हैरान हो गए की इस देश का पूरा ऑफिशल नाम है इंडिपेंडेंस ऑफ पकवान न्यू गिरी है। यह देश चारों तरफ समुद्र जंगलों से गिरा हुआ है । जिसे आप मैप
में देख सकते हैं इसकी कुछ पापुलेशन करीब 60 से 70 लाख के करीब है। इसकी लिटरेसी रेट 38% है यहां के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं हैं।

21 मई 2023 को पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का पैर छूकर स्वागत किया था । इसके बाद पीएम मोदी ने जेम्स मारापे को गले भी लगया था । पीएम मोदी पापुआ न्यू गिनी पहुंचने वाले भारत के प्रथम प्रधानमंत्री है ।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के ऐसे पहले प्रधानमंत्री है जिनका स्वागत इसलिए भी खास है क्योंकि
इस देश का नियम है की सूर्यास्त के बाद आने वाली किसी भी नेता का औपचारिक रूप सेस्वागत नहीं किया जाता है लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के लिए प्रोटोकॉल तोड़कर उनका भविष्य स्वागत किया गया ।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *