The News15

यह हिंदुस्तान हमारा है

Spread the love

बृजमोहन योगी  

मारे डर के छिप गए चूहे,
ज़ब भगत सिंह ने हुँकारा है ।।
हिंदुस्तान हमारा है,
यह हिंदुस्तान हमारा है ll
वीर शिवाजी की धरती.
जहाँ रानी-झाँसी बाला हैl
नाना, तात्या, कुँवर सिंह,
राणा प्रताप का भाला है ll
ज़ब भारत पर विपदा आयी,
तब पृथ्वी को पुकारा है ll
यह हिंदुस्तान हमारा है,
यह भारत देश हमारा है ll
गौतम, नानक, औऱ कबीर ने,
मानव को उपदेश दिया ll
तुलसी, मीरा औऱ सूर ने
जन -जन को संदेश दिया ll
गाँधी, सुभाष, नेहरू ने,
फिर लोगों को पुकारा है ll
भारत देश हमारा है,
यह हिंदुस्तान हमारा है ll
चोर, उच्चक्के नेता बनकर
लूटें भारत देश को ll
कानून, न्याय भी बेच रहा है
काले -उजले भेष को ll
पिसती जनता, देती जान,
फिर भी करती है, सम्मान ll
लूटती सम्पति, हुई बेसहारा.
फिर भी कहकर, आस “सहारा “ll
है भारत देश हमारा,
यह हिंदुस्तान हमारा ll

(26जनवरी की पूर्व संध्या पर)