खाना नहीं, लकड़ी-कांच और फोम खाती है ये बच्ची भयानक बीमारी से है पीड़ित

0
110
Spread the love

दुनिया में कई तरह की बीमारियां है लेकिन क्या आपने कभी ऐसी बीमारी देखी है जिसमें शख्स लड़की और कांच खाने लगे जी हां आपने खाने-पीने से संबंधित कई तरह की रेयर कंडीशन और डिसीज के बारे में सुना होगा, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बीमारी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें इंसान ऐसी चीजें खाने के लिए आकर्षित होता है, ये बीमारी है पिका, जिससे यूके की एक बच्ची ग्रस्त है। स्टेसी नामक एक महिला ने अपनी बच्ची की इस हेल्थ कंडीशन के बारे में सोशल मीडिया पर बताया है, जिसमें सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स हैरान है।

कांच-लकड़ी खाती है बच्ची

यूके में वेल्स के ब्लैकवुड शहर में रहने वाली 25 साल की स्टेसी एहर्न ने सोशल मीडिया पर अपनी तीन साल की बेटी विंटर की दुर्लभ और खतरनाक कंडीशन के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी विंटर पिका के साथ-साथ ऑटिज़्म से भी पीड़ित है। जिस वजह से उसकी देखभाल करना काफी चुनौतीपूर्ण है। उन्होंने बताया कि उनकी बच्ची ने घर का प्लास्टर सोफा का फोम और फोटो फ्रेम के कांच के टुकड़े खाने की कोशिश की।

बच्ची की मां ने बताया अपना दर्द

स्टेसी ने बताया कि वह हर वक्त अपनी बच्ची की निगरानी करती हैं क्योंकि वो रात को ओड़ने वाले कंबल, पलंग की लकड़ी और कमरे में मौजूद किसी भी चीज को खाने की कोशिश कर सकती है। विंटर की गंभीर हालत को देखते हुए स्टेसी को हर समय हाई अलर्ट पर रहती हैं। स्टेसी ने कहा, “वह सचमुच पूरे घर को खा रही है। मैंने एक बिल्कुल नया सोफ़ा खरीदा और उसने उसमें से टुकड़े निकाल लिए। मैंने विंटर को स्नैक्स खिलाने के लिए हाईचेयर पर बिठाया, लेकिन वहहाईचेयर खाना पसंद करेगी।”

क्या है पिका?

बता दें कि पिका एक विकार है, जिसमें व्यक्ति को नॉन फूड आइटम्स खाने की तीव्र इच्छा होती है। यह एक मनोविकार है, जिसमें अनावश्यक और हानिकारक चीजों को भी खाया जा सकता है। यह विकार ज्यादातर बच्चों और गर्भवती महिलाओं में देखा जाता है और आमतौर पर अस्थायी होता है, जिसका कोई गंभीर नुकसान नहीं होता है। लेकिन ये एक ऐसी बीमारी है, जो इंसानों के साथ मवेशियों को भी प्रभावित कर सकती है। इस बीमारी में गाय, गोबर-मिट्टी, कीड़े और सांप खाने लगती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here