देखिए ये सोचने वाली बात है कि एक शख्स पिछले कई दिनों से फरार है जिसके पीछे कई पुलिस फोर्स लगी हुई है ना जाने क्या कुछ किया जा रहा है उसकी तलाश में फिर भी वो पुलिस के हत्थे नहीं चड़ रहा ऐसा क्यों आखिर कमी कहा आ रही है इससे तो यही समझा जा सकता है कि या भगोड़ा अमृतपाल ज्यादा शातिर है या पंजाब पुलिस कमजोर जो अब तक इतनी बड़ी फोर्स के साथ भी भगोड़े को नहीं पकड़ पा रही…लेकिन इसके पीछे वजह क्या है वो भी हमारे सामने आगई है
‘अमृतपाल’ के इस दाव से लगा Punjab Police को जोर का झटका
