नीतीश कुमार की नई कैबनेट में हो सकते हैं ये नए चेहरे

बिहार में एक बार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले नीतीश कुमार (एनडीए ) के साथ गठबंधन कर सरकार बनाने के एक दिन बाद ही, बिहार में हलचल तेज हो गई है। विधानसभा अध्यक्ष पद और अन्य विधायकों को मंत्रिपरिषद में शामिल करने के लिए जोरदार गोलबंदी शुरू हो गई है , नीतीश कुमार ने विभागों के बटवारे के लिए अपने नये मंत्रिमंडल की सोमवार को बुलाई गयी बैठक की अध्यक्षता की। जिसमे विभागों के विभाजन को लेकर एनडीए के घटक दलों के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है। सूत्रों के मुताबिक कैबिनेट सचिवालय जल्द ही विभागों के बटवारे की जानकारी जारी कर सकता है। साथ ही साथ रविवार को हुई कैबिनेट मीटिंग में शपथ लेने वाले सभी आठ मंत्री शामिल हुए। रविवार को हुए शपथ ग्रहण समारोह में नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेनें वाले नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेनें वाले सम्राट चौधरी तथा विजय कुमार सिन्हा के अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रेम कुमार, जनता दल यूनाइटेड (जद-यू) के विजेंद्र यादव, श्रवण कुमार और विजय कुमार चौधरी, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संतोष कुमार सुमन और निर्दलीय विधायक सुमित कुमार सिंह ने मंत्री के तौर पर शपथ ली। वहीं शपथ ग्रहण के बाद नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत की उन्होंने बताया की वह अब एनडीए को छोड़ कर कहीं नहीं जायेंगे। और एनडीए छोड़ने का कोई सवाल ही नहीं है। बीच में हम लोगों के मार्ग अलग हो गए थे। पर अब हम सब एकसाथ हैं और रहेंगे। में जहा पर था वहां पर वापस आ गया और अब कहीं नहीं जाने वाला। इस बीच बीजेपी ने एक और कदम उठाया है राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का प्रतिनिधित्व करने वाले अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के खिलाफ विधानसभा सचिव को अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस सौंपा है। नोटिस में बीजेपी के नेताओं ने वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष में विश्वास की कमी व्यक्त की है उनका कहना है की नई सरकार सत्ता में आ गई है। प्रस्ताव पर भाजपा के साथ-साथ जद (यू) के विधायकों ने भी हस्ताक्षर किये।

सूत्रों के मुताबिक़ विधानसभा अध्यक्ष बीजेपी के पास रहने की उम्मीद है। बिहार विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए काफी नाम रेस में शामिल हैं। उनमें भाजपा के वरिष्ठ नेता नंद किशोर यादव और ,अमरेंद्र प्रताप सिंह का नाम भी तेज़ी से आगे चल रहा है। बीजेपी नेताओं ने सोमवार को संकेत भी दिए थे कि अन्य जातियों, अल्पसंख्यक समूहों और महिला विधायकों को जगह देने के लिए एक या दो दिन में आगे भी कैबिनेट का विस्तार किया जाएगा। वहीं बात करे ‘नीतीश कुमार मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित चेहरों में भाजपा नेता ,(सैयद शाहनवाज हुसैन, नितिन नवीन, रामप्रीत पासवान, जनक राम, श्रेयशी सिंह और जदयू नेता सुनील कुमार सिंह, मदन सहनी, लेसी सिंह, शीला मंडल, जयंत राज ,अशोक चौधरी और संजय झा के नाम की चर्चा है।’

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *