The News15

मुनक नहर की दीवार टूटने की होगी जांच : उपराज्यपाल

Spread the love

आदित्य शर्मा
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल ने मुनक नहर की दीवार टूटने के मामले की जांच करने का आदेश दिया है और जल मंत्री आतिशी ने भी हरियाणा के साथ मिलकर इसकी जांच करने को भी कहा है। मुनक नहर की दीवार टूटने से दिल्ली के चार वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट बंद हो गए हैं।
जिससे पेयजल की आपूर्ति कल तक प्रभावित रहेगी। लाखों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। बवाना की कॉलोनियों में जलभराव के कारण बिजली की आपूर्ति भी बंद है।

दिल्ली सरकार में जल मंत्री आतिशी ने कहा कि हरियाणा के मुनक कैनाल से दिल्ली में जो पानी आता है और उसकी एक वाल कल रात टूट गई। इसकी वजह से बवाना जेजे कालोनी समेत कई कॉलोनी में पानी भर गया है। मुनक कैनाल हरियाणा सिंचाई विभाग के अंतर्गत आता है। हरियाणा सरकार ही इसको मेंटेन करता है। हरियाणा इरिगेशन डिपार्मेंट की टीम कल रात से ही काम में लगी हुई है। दिल्ली जल बोर्ड की टीम भी मौके पर मौजूद है।

दिल्ली जल बोर्ड द्वारा हरियाणा इरिगेशन डिपार्मेंट का पूरा सहयोग किया जा रहा है और मुनक कैनाल की वॉल को रिपेयर करने का काम कर रहे है। मुनक कैनाल में ककरोई हेड से पानी आता है। वहां से पानी रोक दिया गया है, पानी को दूसरी ब्रांच में भेजा गया है।

बता दे कि आतिशी ने कहा कि मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। देर रात तक मरम्मत कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उम्मीद है कि आज दोपहर तक मुनक कैनाल में दोबारा पानी आना शुरू हो जाएगा। हरियाणा से पानी बंद करने के कारण दिल्ली के इलाकों में जल भराव अब नहीं हो रहा है। दिल्ली की एजेंसियां जिन इलाकों में जल भरा हुआ है वहां पानी की निकासी को लेकर काम कर रही हैं। जल्द स्थिति सामान्य हो जाएगी। खतरे की संभावना को देखते हुए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गई है। जल भराव खत्म होने के बाद बिजली की आपूर्ति सुचारू कर दी जाएगी।