The News15

7 साल के रिश्ते में लगा ऐसा ग्रहण, जिस बीवी की लगवाई सरकारी नौकरी, वही कर गई बेवफाई

Spread the love

 गया। बिहार के गया में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया. एसएसपी से बोला- साहब मैंने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. अब नौकरी लगते ही उसने मुझे छोड़ दिया. उधर पत्नी ने भी इस पर सफाई दी है. बताया कि वो क्यों उसके साथ नहीं रहना चाहती.
SDM ज्योति मौर्या केस से तो हर कोई वाकिफ है ही. ज्योति के चपरासी पति आलोक मौर्या ने आरोप लगाया था कि उसने पत्नी को पढ़ाया-लिखाया. लेकिन सरकारी अफसर बनते ही ज्योति ने उसे छोड़ दिया. यह केस पिछले साल देश में काफी सुर्खियों में रहा था. फिर इस तरह के न जाने कितने ही केस सामने आने लगे. अब बिहार के गया से भी मिलता जुलता मामला सामने आया है.
बिहार मिलिट्री पुलिस(बीएमएपी) में तैनात एक युवती के पति ने उस पर गंभीर आरोप लगाकर एसएसपी से न्याय मांगा है. मामला गया जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र की है. पति मिथिलेश कुमार ने अपनी पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है. मामला गया के एसएसपी आशीष भारती तक पहुंचातो उन्होंने इस पर जांच के आदेश दे डाले.
जानकारी के मुताबिक, पीड़ित शेरघाटी थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर पंचायत के भुजौल गांव का रहने वाला है. मिथिलेश कुमार ने बताया- मैंने मेहनत मजदूरी करके पढ़ा-लिखाकर अपनी पत्नी प्रीति कुमारी को बिहार पुलिस में नौकरी लगवाई. अब नौकरी लगते ही वह बेवफाई कर रही है. बिहार पुलिस में कांस्टेबल के पद पर सेवा शुरू करने के साथ अलग रहने का फैसला ले लिया है.