The News15

पी के चौहान को ब्रांड एंबेसडर किरतपुर बनने पर बधाई देने वालों का लगा तांता

Spread the love

जिला मुजफ्फरनगर में भी बांटी गई मिठाइयां 

किरतपुर – वरिष्ठ पत्रकार (पी के) प्रदीप कुमार चौहान को स्वच्छ भारत मिशन अभियान के अंतर्गत नगर पालिका किरतपुर द्वारा ब्रांड एंबेसडर बनाया गया, जिसकी खबर मिलते ही क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई और प्रदीप कुमार चौहान को बधाई देने वालों का तांता लगने लगा।जिले भर से पत्रकार साथियों, राजनीतिक,अराजनीतिक, समाजसेवी, मित्रगण, शुभचिंतकों , नगर से गांव से लोग व्यक्तिगत एवं सोशल मीडिया द्वारा बधाइयां देने लगे, इसी श्रृंखला में पी के चौहान को अपने बड़े भाई की तरह मानने वाले स्वतंत्र पत्रकार पवन कुमार राजपूत जो आजकल मुजफ्फरनगर में शिफ्ट है,खबर मिलते ही उन्होंने पीके चौहान को बधाई देते हुए मुजफ्फरनगर में ही अपने साथियों में मिठाई वितरित की।
प्रदीप कुमार चौहान को किसी परिचय की जरूरत नहीं है प्रदीप कुमार चौहान ने किरतपुर में हनुमान धाम की स्थापना कर हनुमान जी की विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित कर किरतपुर का नाम विश्व में रोशन किया और आज उन्हें स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ब्रांड एंबेसडर बनाया गया। प्रदीप कुमार चौहान ने अपनी इस जिम्मेदारी को स्वच्छता के साथ निभाने का आश्वासन दिया और नगर पालिका का आभार व्यक्त किया।