गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था हो : अजीत

0
4

मुजफ्फरपुर।राज्य के पूर्व मंत्री भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार मंगलवार को दादर गांव में गंडक नदी के कटाव से विस्थापित हुए गरीब भूमिहीनों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशासन गरीबों को उजाड़ने से पहले उन्हें बसाने की व्यवस्था करें। अतिक्रमण हटाने के नाम पर यदि गरीबों को उजारने का प्रयास हुआ तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे इसके लिए बड़ी से बड़ी चुनौती का सामना क्यों न करना पड़े। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार भूमिहीन गरीबों के लिए जमीन उपलब्ध कराकर उन्हें पक्का मकान देने के लिए संकल्पित है। वही कुछ निकम्मे अधिकारी सरकार के इस संकल्प को पूरा करने के बजाय हर जगह उन्हें उजारने का प्रयास कर रहे हैं, जो बेहद चिंता का विषय है।
श्री कुमार ने कहा की 1975 के बाढ़ में दादर के इलाकों में सैकड़ो गरीब परिवार का घर गंडक में विलीन हो गया था। उसे वक्त सभी प्रभावित परिवार को प्रशासन के द्वारा गंडक बांध के किनारे वैकल्पिक व्यवस्था के तहत बसाया था। वे लोग आज 50 वर्ष बीत जाने के बाद भी अपने परिवार के साथ वही रह रहे हैं। प्रशासन उन्हें अतिक्रमण हटाने के नाम पर अब उन्हें वहां से डरा धमकाकर भगाना चाहती है। यह कदम पूरी तरह गरीब विरोधी है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। श्री कुमार ने कहा कि यहां के भूमिहीन गरीबों के लिए प्रशासन जमीन का व्यवस्था कर भवन का निर्माण करादे, फिर 24 घंटे के अंदर सभी लोग अपना घर परिवार के साथ सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए जगह पर चले जाएंगे। उन्होंने गरीबों को आस्वस्थ करते हुए कहा कि आप जहां हैं वहांं भय मुक्त होकर रहिए, मैं एक-दो दिनों के अंदर आपके साथ जिलाधिकारी से मिलूंगा ,उन्हें वस्तु स्थिति से अवगत कराते हुए सरकार के पॉलिसी के अनुरूप जमीन के साथ मकान उपलब्ध कराने की मांग करेंगे।
सभा को संबोधित करने वालों में अली हुसैन, मो चांद, मो मुर्तुजा , मो इस्लाम , मो सत्तार, मो अकबर, नसीम खान, मयूबुन निशा, मो ऐनूल, मो कुड्डूस, मो शमीम ,मो नईम ,जाकिर खान, मो इलियास, राम पुकार ठाकुर बिट्टू थापा ,कुसुम देवी ,सुखारी पासवान, जितेंद्र पासवान, विमल सिंह, अरुण सिंह ,संजय सिंह ,सुभाष सिंह , विनोद सिंह, शत्रुघ्न सिंह ,सुनील कुमार, रामदास पासवान, मिश्रीलाल शाह आदि प्रमुख थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here