ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने दिल्ली में हो रही पानी की चोरी और कथित टैंकर घोटाले को लेकर जलमंत्री आतिशी का घेराव किया है और उन्होंने मीडिया के सामने कहा है कि दिल्ली में हो रही पानी की चोरी और टैंकर घोटाला रोक दिया जाए तो हमारी पूरी दिल्ली को शुद्ध पानी मिल पायेगा। घोटाला तंत्र को जारी रखते हुए हमारी दिल्ली में पानी तक के लिए हत्या जैसी परिस्थिति को उत्पन्न करने वाले, भ्रष्ट केजरीवाल को स्वयं जघन्य घटनाओं की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहिए।
भाजपा अध्यक्ष ने उप राज्यपाल से मांग करते हुए कहा है कि दिल्ली जलबोर्ड घोटाले की सीबीआई जांच कराई जाए और दिल्ली के फर्श बाजार इलाके में एक नल से पानी भरने को लेकर हुए विवाद में 15 वर्षीय नाबालिग लड़की ने अपने पड़ोसी महिला की चाकू से हत्या कर दिया है। इसका जिम्मेदार उन्होंने जलमंत्री आतिशी को बताया और कहा कि आप पार्टी सरकार की नाकामी के कारण दिल्ली में अपराध बढ़ रहे हैं।