ऋषि तिवारी
नई दिल्ली। दिल्ली में अपराध की घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है देखा जाए तो दिल्ली के सीलमपुर में 10 दिन में दूसरा घटना है जो कि 20 साल के लड़के की गोली मारकर हत्या कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है। हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। मृतक की पहचान 20 वर्षीय समीर के रूप में हुई है और वह सीलमपुर इलाके की झुग्गी बस्ती का रहने वाला है।
बता दे कि मृतक समीर के पिता कमरुद्दीन ने बताया कि रविवार रात तकरीबन 8:30 बजे समीर खाना खाने के बाद नानी के घर जाने की बात कहकर निकला था और रात करीब 11:20 बजे उन्हें जानकारी मिली कि समीर को किसी ने गोली मार दी है, जिसके बाद वह तुरंत मौके पर पहुंचे। वहां से समीर को जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया था।
हाल ही 17 अप्रैल को हुई थी यह घटना
बता दें कि 17 अप्रैल को ही सीलमपुर क्षेत्र के 17 वर्षीय युवक की चाकू गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया था और इसके बाद घटना के विरोध में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जीटी रोड पर जाम लगा दिया था, जिससे पुलिस ने वहां पहुंचकर खुलवाया था. मृतक की पहचान कुणाल के रूप में की गई थी। मामले में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने पुलिस आयुक्त से बात कर आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिया था।