समस्तीपुर पूसा। डा राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविधालय के अधीनस्थ बीज प्रक्षेत्र निदेशालय के सभागार में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता करते हुए वैज्ञानिक सह परियोजना मुख्य अन्वेषक डा स्वेता मिश्रा ने कहा कि प्रतिभागी की ओर से प्रशिक्षण में प्राप्त किए गए तकनीकी ज्ञान को धरातल पर उतारने का प्रयास करने की जरूरत है। साथ ही डॉ मिश्रा द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्राप्त ज्ञान का उपयोग विश्वविद्यालय प्रक्षेत्र तथा कृषक समुदाय के बीच करने के लिए प्रेरित किया।
निदेशक प्रसार शिक्षा डॉ. मधुसूदन कुंडू ने कहा कृषि विज्ञान केंद्रों के सभी बीज उत्पादन पदाधिकारी को अनुसंधान पत्र प्रकाशन हेतु भी प्रेरित किया। तिरहुत कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. पी.पी. सिंह ने श्रीअन्न के नए प्रभेदों को बीज श्रृंखला में समाहित करने के लिए सुझाव दिया। अधिष्ठाता मत्स्यकी महाविद्यालय, डॉ.पी.पी.श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय मिलेट्स परियोजना के मुख्य अन्वेषक डॉ. स्वेता मिश्रा को उनके श्रीअन्न पर किए गए सराहनीय एवं अच्छे कार्य हेतु अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर लेडीज मिलेट्स के रूप में संबोधन किया गया। निदेशक बीज डॉ. डी .के. राय ने श्रीअन्न फसलों में पाए जाने वाले पोषक तत्वों की जानकारी दी गई। सभी प्रतिभागियों के बीच प्रमाण पत्र वितरित की गई। मंच का संचालन डॉ. राजीव श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राजेश कुमार ने की। मौके पर वैज्ञानिक डॉ राजेंद्र प्रसाद, डॉ. के.प्रसाद, डॉ.शिवेंद्र कुमार एवं निदेशालय के कर्मी आशुतोष रंजन, नित्यानंद निराला तथा मत्स्यकी महाविद्यालय के सहायक राजेश कुमार आदि मौजूद थे.