Site icon

धर्मियों के लिए राम, विधर्मियों के लिए परशुराम बनने की आवश्यकता : आशुतोष

-शेखपुरा में भगवान परशुराम जयंती पर भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन का भव्य आयोजन
-हजारों श्रद्धालु हुए शामिल

शेखपुरा/पटना।ब्यूरो।

शेखपुरा जिले के सुंदर सिंह महाविद्यालय, मेहुस में मंगलवार को भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच फाउंडेशन के तत्वावधान में भगवान परशुराम जयंती का भव्य आयोजन संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु, संगठन के कार्यकर्ता और परशुराम भक्त शामिल हुए। भव्य शोभायात्रा और विशाल जनसभा ने पूरे क्षेत्र में उत्सव का वातावरण बना दिया।

इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा, “अब समय त्याग का नहीं, प्रहार का है। हमें धर्मियों के लिए राम और विधर्मियों के लिए परशुराम बनना होगा।” उन्होंने केंद्र सरकार से राष्ट्रवादी नागरिकों को आत्मरक्षा हेतु हथियार रखने की अनुमति देने की मांग की, जैसे कि इजराइल जैसे देशों में प्रावधान है।

आशुतोष कुमार ने पहलगाम आतंकी हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “राष्ट्र की रक्षा के लिए शास्त्र के साथ-साथ शस्त्र की भी पूजा आवश्यक है।” उन्होंने युवाओं को वोट की ताकत पहचानने और लोकतंत्र में सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया।

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि भगवान परशुराम के विचार आज भी समाज को एकजुट कर अन्याय के विरुद्ध संघर्ष की प्रेरणा देते हैं। चतरा सांसद कालीचरण सिंह, सारठ विधायक उदय शंकर सिंह, पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी सहित कई नेताओं ने भी समाज को संगठित रहने और अपने अधिकारों के लिए सजग रहने पर बल दिया।

कार्यक्रम के संयोजक एवं राष्ट्रीय महासचिव गौतम कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत करते हुए कहा कि भगवान परशुराम के सिद्धांत अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध संघर्ष का मार्ग दिखाते हैं।

कार्यक्रम के दौरान श्रीकृष्ण सिंह चौक, बरबीघा से निकली शोभायात्रा, जो गंगटी मोड़, कुटौत, कुसेढ़ी होते हुए महाविद्यालय परिसर में पहुंची, ने जनसभा का रूप ले लिया। शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

इस आयोजन को सफल बनाने में जिला अध्यक्ष नित्यानंद सिंह, मनोज सिंह, गौरव सिंह, रितेश कुमार, अंशु कुमार, अभिषेक, दीपू समेत कई कार्यकर्ताओं का योगदान सराहनीय रहा। लोकगायक शिवेश मिश्रा, भाजपा नेता राहुल यादव (नोएडा), किशलय किशोर, मुखिया रवि रंजन कुमार जैसे युवा चेहरों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को ऊर्जा और उत्साह से भर दिया।

Exit mobile version