The News15

फिर कर ली एक दूसरी की पत्नियों से शादी 

Spread the love

Azab Gazab : पत्नी के प्रेमी की हत्या की बात तो बहुत सुनी है पर क्या ऐसा भी सुना है कि पत्नी के प्रेमी की पत्नी से शादी कर ली। जी बिहार के खगड़िया में एक ऐसा ही अजीबो गरीब प्रेम प्रसंग सामने आया है। एक महिला ने अपने प्रेमी से शादी कर ली तो पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की पत्नी से शादी कर ली।  दिलचस्प बात यह यह है कि दोनों ही महिलाओं का नाम एक ही है ।मतलब रूबी नाम की दोनो महिलाओं ने एक दूसरे के पतियों से शादी कर ली है।

 

दरअसल मामला बिहार के हरदीया गांव का है जहाँ 14 साल पहले हरदीया गांव के  नीरज कुमार सिंह की शादी खगड़िया के पसराहा गांव की रूबी देवी से हुई थी । शादी के बाद जिनके चार बच्चे हुए।

शादी के कई साल बाद हुआ प्रेम

शादी  के चार साल बाद भी दिल कहीं और लगा लिया। पहले शादी फिर चार बच्चे  के बाद रूबी को पुराना प्यार याद आया। दर्सल रूबी देवी का शादी से पहले गांव  के ही एक व्यक्ति मुकेश कुमार सिंह से प्रेम था। इसी साल 6 फरवरी  को वह अपनी एक लडकी को छोड़ कर बाकी तीन बच्चो को लेकर चली गयी और कुछ दिन पश्चात उसने मुकेश सिंह के साथ अपना शादी का वीडियो सोशल  मिडिया पर डाल दिया और कहा के अब मुकेश ही मेरा पति है।

उधर  नीरज अब अपनी भाग चुकी पत्नी के प्रेमी की बीवी के साथ फोन पर बात करने लगा था।जिसका नाम भी रूबी था। पत्नी और बच्चों  के चले जाने के बाद नीरज काफी परेशान रहने लगा था । वो परेशान हाल रूबी को फोन करता और उससे अपना सारा दर्द बयान करता था। इन्ही बातों के दौरान दोनों को आपस में प्यार हो गया  और दोनो ने आपस मे शादी कर ली। नियती ने कैसा फेर बदल किया। नीरज ने दूसरी पत्नी के बच्चों को गोद ले लिया। अब सब सुकून की जिंदगी बिता रहे है ।