चोरों ने जेवर और कैश पर किया हाथ साफ, बछवारा में 10 लाख से अधिक के मोबाइल की चोरी
बेगूसराय। बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 19 में अज्ञात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए लगभग 5 लाख रुपये के जेवर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिए हैं। वहीं बेटी की शादी के लिए घर में रखा गहना जेवर सोना चांदी कपड़ा बर्तन इत्यादि सहित सभी सामान लेकर चोर मौके से फरार हो गए।
पीड़ित गाजिया सुल्ताना ने बताया कि वह अपनी बेटी की शादी में 13 नवंबर को मायके गई थीं। 17 नवंबर को वापस लौटीं तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ है और सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा है। घर में रखा सोना (4 भरी), चांदी (10 भरी), एक हीरा का नोज पिन, नए कपड़े, बर्तन और 10 हजार रुपये की नकदी गायब थी।
गाजिया के पति मोहम्मद शाकिर विदेश में मजदूरी करते हैं। चोरी की इस घटना से परिवार सदमे में है।गाजिया शादी समारोह में घर बंद करके गई थी। तभी चोरों ने घर के कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।
बलिया थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बता दें बलिया थाना क्षेत्र में जाड़े का मौसम आते ही चोरी की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो जाती है।
वहीं बेगूसराय जिले के बछवारा थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक इन दिनों चरम पर है और ग्रामीण के साथ-साथ बछवाड़ा बाजार के दुकानदार भी लगातार इसके शिकार हो रहे हैं । इसी कड़ी में बीती रात भी चोरों ने अंकुश पे फोन नामक एक दुकान में तकरीबन 10 लाख से अधिक के मोबाइल की चोरी की साथ ही साथ चालीस हजार नगद भी निकाल लिया। दुकानदार संतोष कुमार ने बताया कि बीती रात वह अपने दुकान को बंद करके घर गए थे और जब सुबह अपने दुकान को खोलने के लिए पहुंचे तो उन्होंने देखा कि पीछे से सीमेंट चादर की छत को चोरों ने काट दिया था और बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया है। स्थानीय दुकानदारों का आरोप है कि पिछले एक महीने में तकरीबन एक दर्जन से अधिक दुकानों में चोरी की घटना हुई है। बावजूद इसके प्रशासन हाथ पर हाथ देकर बैठी है।सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है इससे चोरों का मनोबल चरम पर है और लगातार चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। आक्रोशित लोगों ने बछवारा समसा पथ को भी जामकर अपना आक्रोश व्यक्त किया है। इस घटना के बाद लोगों ने पुलिस खिलाफ भी जमकर हंगामा कर रहे हैं। वहीं लोगों ने सड़क भी जाम कर दिया है। फिलहाल इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने ब थाना पुलिस को दी।मौके पर बछबाड़ा थाने के पुलिस पहुंचकर लोगों को शांत करने में लगे हुए हैं। वहीं इस घटना के संबंध में बचपन थाना अध्यक्ष विवेक भारती ने बताया है कि एक मोबाइल दुकान में चोरी हुई है। उन्होंने बताया है कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है।