
करनाल, (विसु)। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण ने आज हलके के गांव पीपलवाली में गुरुद्वारे का उद्घाटन किया और अरदास की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश और अपने हल्के की सुख समृद्धि और तरक्की के लिए कामना की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि सिख धर्म के सभी गुरुओं ने समय-समय पर जो शिक्षाएं दी हैं, वह सर्व समाज के लिए आदर्श हैं। हम सभी को उन शिक्षाओं को अपने जीवन में धारण करना चाहिए। आज समाज को अपने गुरुओं, अपने संत महापुरुषों के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत है। इससे न केवल हमें एक सही दिशा मिलेगी बल्कि सर्व समाज का भला भी होगा। इस दौरान गुरुद्वारा में अखंड पाठ का भी आयोजन किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने लंगर ग्रहण किया। गुरुद्वारा की देखरेख का जिम्मा सिंह सभा को दिया गया है। इस मौके पर सिंह सभा के बलकार सिंह, जितेंद्र सिंह, निशान सिंह, कुलवीर सिंह, पहल सिंह, सूबा सिंह आदि मौजूद रहे।