The News15

पत्नी बोली- छोड़ कर चली जाउंगी..सुनते ही पति ने कर दिया काम तमाम

Spread the love

 पड़ोस के युवक से था पत्नी का अफेयर

 मोतिहारी। पूर्वी चंपारण जिले के लखौरा थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव में पत्नी के किसी और से रिश्ते से तंग आकर पति ने धारदार हथियार से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. जांच में पता चला की महिला संजू देवी से उसकी शादी 15 साल पहले हुई थी, लेकिन कुछ महीने पहले पत्नी का पड़ोस के किसी लड़के के साथ प्रेम संबंध बन गया था.
बताया जाता है कि महिला का पति लखौरा थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव निवासी संतोष सहनी अपनी पत्नी से परेशान था, इसी बीच उसने बुधवार की देर संध्या पत्नी की हत्या कर दी. दोनों की शादी करीब 15 साल पहले हुई थी, तब सब ठीक ठाक चल रहा था. इधर कुछ दिनों से पत्नी की बातचीत पड़ोस के युवक से होने लगी. पति संतोष सहनी ने कई बार हस्तक्षेप करना चाहा, लेकिन प्यार तो प्यार होता है एक दूसरे पर फिदा पत्नी और पड़ोसी युवक का हमेशा मिलना पति के लिए मुश्किलें बढ़ती जा रही थी.
वहीं पति संतोष सहनी ने गिरफ्तारी के बाद बताया कि पड़ोस के युवक से मिलकर आई पत्नी को जब मना किया तो बोली उसी युवक से अब शादी करना है. ये घर और बच्चे सब छोड़ चले जाएंगे. इस पर उसे गुस्सा आ गया और घर में रखे दाबिला से पत्नी के गर्दन पर प्रहार कर दिया और पत्नी संजू देवी की मौत हो गई. अब हमें चिंता सता रही बच्चे का पालन पोषण कौन करेगा.
घटना के सिलसिले में लखौरा थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के झिटकहिया गांव के संतोष सहनी ने अपनी 35 वर्षीय पत्नी की दाबिला से प्रहार कर गर्दन काट हत्या कर दी है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर पति को गिरफ्तार कर लिया गया है. वही हत्या में प्रयुक्त दबिला जब्त कर लिया गया है. शव को मोतिहारी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.