
पथ विक्रेता शिकायत निवारण समिति ने सुनवाई के बाद सुनाया फैसला
बिजनौर । पथ विक्रेता शिकायत निवारण समिति ने प्रदर्शनी मैदान में लगाए जा रहे सप्ताहिक बाजार को दोष रहित व विधि सम्मत माना है,समिति ने मोहल्ला काजीपाड़ा और रामलीला मैदान पर लगाए जाने के प्रार्थना पत्रों को निरस्त कर दिया,इस आशय का निर्णय समिति के अध्यक्ष रिटायर्ड जज मोहम्मद आदिल,सदस्य मुनीश त्यागी व संध्या रस्तोगी ने सुनवाई के बाद सामूहिक रूप से लिया।
बिजनौर नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि वर्ष 2023 में मोहल्ला काजीपाड़ा और रामलीला मैदान में साप्ताहिक बाजार लगता था,स्थानीय लोगों की शिकायत पर दोनों बाजार प्रदर्शनी मैदान में स्थानांतरित करने का जिलाधिकारी से अनुरोध किया गया,जिसपर
10 दिसंबर 2023 को दोनों बाजार प्रदर्शनी मैदान पर स्थानांतरित कर दिए गए। बाजार स्थानांतरित किए जाने पर पथ विक्रेताओं की ओर से परवेज अख्तर , मोहम्मद यूसुफ व असलम अंसारी ने पथ विक्रेता शिकायत निवारण समिति के सामने अपना पक्ष रखा, समिति ने दो बार सुनवाई कर पथ विक्रेताओं की समस्या को सुना और रामलीला मैदान व काजीपाड़ा का दौरा किया।
सुनवाई के बाद समिति ने प्रदर्शनी मैदान में स्थानांतरित किए गए मोहल्ला काजीपाड़ा व रामलीला के बाजार के जिलाधिकारी के निर्णय को दोष रहित व विधि के प्रावधानों के अनुसार माना । समिति ने पथ विक्रेताओं की ओर से दिए गए प्रार्थना पत्रों को निरस्त कर दिया। इस संबंध में नगर पालिका परिषद बिजनौर के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि साप्ताहिक बाजार अब नियमित रूप से प्रदर्शनी मैदान में ही रविवार अवकाश के दिन लगा करेगा।