Site icon

जनवादी महिला समिति दिल्ली का त्रिवार्षिक 15 वां राज्य सम्मेलन सुरजीत भवन नई दिल्ली में हुआ शुरू

दिल्ली, अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का त्रिवार्षिक 15 वां राज्य सम्मेलन सुरजीत भवन नई दिल्ली पर वरिष्ठ महिला नेत्री इन्दू अग्निहोत्री द्वारा झंडा रोहण के साथ शुरू हुआ।

जनवादी महिला समिति दिल्ली राज्य सम्मेलन का कामरेड पी• के• श्रीमति, राष्ट्रीय अध्यक्ष ने 03 मई 2025 को विधिवत उद्घाटन किया । देश दुनिया में महिलाओं की स्थिति, सरकारों की महिला विरोधी नीति, मंहगाई, बेरोजगारी, बढ़ती हिंसा इत्यादि विषय पर विस्तार से रखा। महिला साथियों को समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ मुकाबला कर आगे आने का आह्वान किया। सम्मेलन को माकपा की वरिष्ठ नेत्री कामरेड वृंदा करात ने भी संबोधित किया।
सम्मेलन में 3 साल के कामकाज व भविष्य की योजना की रिपोर्ट कामरेड आशा शर्मा ने रखी। जिस पर सम्मेलन में आए डेलीगेट बहस में हिस्सा लेते हुए अपने विचार व सुझाव रखेंगे। सम्मेलन 2 दिन चलेगा। सम्मेलन के समापन पर नई राज्य कमेटी का चुनाव किया जाएगा।
सम्मेलन सहयोगी संगठनों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे। सम्मेलन में नोएडा से समिति के नेता रेखा चौहान, चंदा बेगम, गुड़िया देवी, किरण, इशरत के नेतृत्व में दर्जनों महिला कार्यकर्ता हिस्सा ले रही है। सीटू कामरेड अनुराग सक्सैना, वीरेंद्र गोंड गंगेश्वर दत्त शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version