Site icon

आतंकी घटना कायरतापूर्ण, सरकार देगी मुंहतोड़ जवाब : रेनू भाटिया

हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन ने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को दी सांत्वना, कहा ऐसी दुखदायी घटना से पूरा देश दुखी

करनाल, (विसु) । हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के सेक्टर-7 स्थित निवास स्थान पर शनिवार को पहुंचीं और विनय नरवाल को श्रद्धांजली दी। उन्होंने कहा कि पूरा देश इस घटना में जान गंवाने वाले लोगों के साथ खड़ा है, इस घटना का केंद्र सरकार मुंहतोड़ जवाब देगी और प्रधानमंत्री ने सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति की बैठक में कई कड़े फैसले लिए हैं। उन्होंने कहा कि पहले भी आतंकवादियों ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया था, जिसका जवाब सर्जिकल स्ट्राइक के रूप में उनके घर जाकर दिया गया था। इस बार ऐसा जवाब दिया जाएगा कि देश की तरफ आंख उठाने की किसी की भी हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह सहित पूरी सरकार अलर्ट और गंभीर है।
उन्होंने लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि यह बहुत निंदनीय घटना है, ऐसी दुखदायी घटना से पूरा देश दुखी है और इस दुख की घड़ी में केंद्र व प्रदेश सरकार परिवार के साथ खड़ी है।

Exit mobile version