बिजनौर । रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार द्वारा स्व.चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किये जाने को साहसिक कदम बताया। उन्होने सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराशि भेजे जाने को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के विचारों की देन कहा। उन्होने नल चलेगा तो कमल खिलेगा की बात कहते हुए भाजपा व रालोद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे।
गुरुवार को चांदपुर नगर के हिंदू इंटर कालेज के खेल मैदान में आयोजित चुनावी सभा में निर्धारित समय से दो घंटे बाद पहुंचे सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खेत खलिहान से लेकर गांव की सोच को विकसित करने वाले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित कर साहसिक कार्य किया हैं। उनका कहना था कि पूर्व में बनी सरकार कभी इतना साहस नही जुटा सकी कि चौधरी चरण सिंह को उनके द्वारा किये गये कार्यो पर सम्मान दे सके। केन्द्र सरकार द्वारा जनहित की योजनाओं के लाभार्थियों के खाते में सीधे धनराशि भेजे जाने को उन्होने चौधरी चरण सिंह के विचारों की देन कहा। उन्होने कहा कि चौधरी चरण सिंह हमेशा बिचौलियों व भ्रष्टाचारियों के खिलाफ रहे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक पार्टी के मुखिया पर बार-बार प्रत्याशी बदलने को लेकर कटाक्ष भी किया। इस दौरान उन्होने नल चलेगा और साथ ही कमल खिलेगा की बात कहते हुए पार्टी प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील भी की। कार्यक्रम को प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल कुमार के साथ ही साकेन्द्र प्रताप सिंह,विधायक अशोक राणा व लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान तथा ओम कुमार आदि ने संबोधित किया।