प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर कर रही है काम : गंगवा

जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में 5 शिकायतों का हुआ निपटारा

करनाल, (विसु)। हरियाणा के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी एवं लोक निर्माण (भवन व सडक़ें) मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि प्रदेश सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है, भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ प्रदेश सरकार पूरी तरह से सख्त है और भ्रष्टाचारी को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा नॉन-स्टॉप विकास कार्य तेज गति से करवाए जा रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के बारे में बोलते हुए कहा कि आम जनता की समस्याओं का समाधान तय समय सीमा के अंदर और प्राथमिकता के आधार पर करें। किसी भी व्यक्ति को बेवजह परेशान न किया जाए।
यह बात मंत्री रणबीर गंगवा ने सोमवार को स्थानीय पंचायत भवन में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में रामनगर निवासी मनिंदर सिंह की फर्जी बीपीएल कार्ड बनाकर राशन हड़पने से संबंधित मामले की सुनवाई के दौरान कही। बैठक में रामनगर निवासी मनिंदर सिंह की शिकायत खाद्य आपूर्ति विभाग से संबंधित थी। इस शिकायत के विषय में करनाल के विधायक जगमोहन आनंद ने भी संबंधित विभाग की शिकायत को लेकर मंत्री के सामने अपनी बात रखी, मंत्री रणबीर गंगवा ने इस शिकायत पर कड़ा संज्ञान लेते हुए सख्त शब्दों में कहा कि ऐसे परेशान करने वाले विभाग के अधिकारी और संबंधित राशन डिपो की जांच उच्च अधिकारी से करवाई जाए। इस संबंध में उपायुक्त ने कहा कि एसडीएम करनाल से इस मामले की जांच करवाई जाएगी। इसके अलावा उन्होंने डीएफएससी को बैठक में न आने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी करने के निर्देश दिए।
समिति की बैठक में मंत्री ने 15 शिकायतों की सुनवाई की जिनमें से 5 शिकायतों का मौके पर समाधान कर दिया तथा शेष 10 मामलों को लंबित रखते हुए पुन: जांच रिपोर्ट अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने शिकायतें सुनते हुए गांव मूनक की रहने वाली रेखा की शिकायत पर संबंधित बैंक और एलआईसी को निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अंदर-अंदर शिकायत का समाधान करें और प्रार्थिया को बीमा योजना का लाभ दिया जाए अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इसी प्रकार से गांव सांतड़ी के रहने वाले रमेश चंद्र के घर के ऊपर से 11 हजार वॉल्ट की तार के गुजरने के कारण बिजली के कनेक्शन संबंधी शिकायत की जांच रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त किया और इस मामले को लेकर एसडीएम इंद्री सहित कष्ट निवारण समिति के दो सदस्य महम सिंह व नंदलाल पांचाल को शामिल करके पुनः: जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में गांव गोंदर की रहने वाली भरपाई की शिकायत सुनते हुए मंत्री ने बीडीपीओ को निर्देश दिए कि भरपाई के प्लॉट की रजिस्ट्री करवाई जाए तथा उसका कब्जा भी दिलवाया जाए।
इसी प्रकार से गांव कुचपुरा निवासी की शिकायत थी कि राइस मिल से राख व डस्ट उड़ने के कारण गांववासियों का स्वास्थ्य खराब हो रहा है, जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि फिलहाल ऑफ सीजन के कारण राईस मिलें अस्थाई रूप से बंद हैं। इस मामले में मंत्री ने निर्देश दिए कि गांव में लोगों के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल कैंप लगाए जाएं तथा राख की समस्या का समाधान करवाया जाए तथा प्रदूषण बोर्ड के नियमों की पालना की जाए। मंत्री ने गांव बल्ला के डेरा पूरबिया निवासियों की गंदे पानी की निकासी संबंधी शिकायत पर सुनवाई करते हुए बीडीपीओ को निर्देश दिए कि अगली बैठक में इस समस्या का हल निकाला जाए और अगली बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करें। बैठक में सेक्टर-7 के रहने वाले राजेश कुमार की शिकायत पर मंत्री ने उच्च अधिकारी को निर्देश दिए कि इस शिकायत की जांच करवाई जाए तथा यह भी पता लगाया जाए कि संपत्ति के हस्तांतरण हेतु फीस बार-बार क्यों ली गई है।
बैठक में उपायुक्त उत्तम सिंह ने मंत्री रणबीर सिंह गंगवा का करनाल पहुंचने पर पुष्प गुच्छ देकर व अपने संबोधन के माध्यम से स्वागत किया और आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन के सभी अधिकारी निर्देशों की दृढ़ता से पालना करेंगे और आम जनता को सरकार की योजनाओं का लाभ पहुंचाएंगे। इस मौके पर करनाल के विधायक जगमोहन आनंद, असंध के विधायक योगेंद्र राणा, नीलोखेड़ी के विधायक भगवानदास कबीरपंथी, महापौर रेनू बाला गुप्ता, भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रवीन लाठर, केंद्रीय मंत्री एवं करनाल सांसद प्रतिनिधि कविंद्र राणा, पूर्व विधायक नरेंद्र सांगवान के अलावा जिला प्रशासन की ओर से पुलिस अधीक्षक गंगाराम पूनिया, नगर निगम आयुक्त डॉ वैशाली शर्मा सहित आला अधिकारी व समिति के मनोनीत सदस्यगण उपस्थित रहे।

  • Related Posts

    मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

     ग्रामीण इलाकों को शहरी सुविधाओं से जोड़ने की…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

     ग्रामीण पथ सुदृढ़ीकरण को मिली नई रफ्तार पटना।…

    Continue reading

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    You Missed

    सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी: 88.39% छात्र पास

    • By TN15
    • May 13, 2025
    सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी: 88.39% छात्र पास

    मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

    • By TN15
    • May 13, 2025
    मुजफ्फरपुर में ग्रामीण सड़कों के सुदृढ़ीकरण कार्य का मुख्यमंत्री ने किया शुभारंभ

    पहलगाम से सीज़फायर तक उठते सवाल

    • By TN15
    • May 13, 2025
    पहलगाम से सीज़फायर तक उठते सवाल

    आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगो के समस्याओं को सुनी महापौर तथा वार्ड पार्षद

    • By TN15
    • May 13, 2025
    आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम में लोगो के समस्याओं को सुनी महापौर तथा वार्ड पार्षद

    मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

    • By TN15
    • May 13, 2025
    मुख्यमंत्री ने 6,938 पथों के कार्य का किया शुभारंभ

    हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न

    • By TN15
    • May 13, 2025
    हंसपुर तेली कल्याण समाज का साधारण सभा संपन्न