
किरतपुर। नगर की बिजली का भीषण फेल्योर पर कड़ा रोष प्रकट करते हुए एडवोकेट तलहा मकरानी समाजसेवी ने दो टूक कहा बिजली विभाग अपनी कार्यप्रणाली में तुरंत सुधार लाये जिससे नगर के बिजली का भीषण फेल्योर आगे ना हो पाए, भीषण गर्मी में बिजली के भीषण फेल्योर से जीना मुहाल हो गया है क्योंकि अब जीवन यापन बिजली के बगैर असम्भव है ।
अपने, बयान में तलहा मकरानी ने कहा मेरी मांग पत्र पर, प्रबंधक निदेशक पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड मेरठ ने 17 मई 2018 को मुख्य अभियंता वितरण मुरादाबाद क्षेत्र मुरादाबाद के पत्रांक 6880 दिनांक 18 अप्रैल 2018 के द्वारा की गई संस्तुति पर विद्युत वितरण मंडल बिजनौर के अंतर्गत विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय बिजनौर ( नवसृजित) का मुख्यालय ,किरतपुर किए जाने की स्वीकृति प्रदान की थी, बिजली विभाग के अधिकारियों की हठधर्मिता के चलते लगभग 7 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक विद्युत वितरण खंड द्वितीय बिजनौर का मुख्यालय किरतपुर में स्थानांतरित नहीं किया गया है, मैं उक्त कार्यालय को तत्काल नगर किरतपुर में खोले जाने की मांग करता हूं ।
तलहा मकरानी ने आंधी/ तेज हवा की स्थिति में नगर की बिजली के भीषण फेल्योर में सुधार हेतु नगर की 33 केवी विद्युत आपूर्ति शादीपुर से अंडरग्राउंड डाले जाने या उक्त 33 केवी लाइन को स्वाहेदी ट्रांसमिशन बिजली घर से जोड़े जाने /अंडरग्राउंड जोड़े जाने की मांग की । अन्यथा की स्थिति में मुझे सत्याग्रह/जन आंदोलन की राह पर चलने के लिए बाध्य होना पड़ेगा ।