किसान आंदोलन में घुसी आढ़तियों की राजनीति!

सी.एस. राजपूत  

जह जो भी हो पर मोदी सरकार के नये कृषि कानूनों को वापस लेने के बाद किसान आंदोलन में कुछ पेंच नजर आ रहे हैं। जहां संयुक्त किसान मोर्चा ने नई दिल्ली में होने वाले ट्रैक्टर मार्च को स्थगित किया है। वहीं आंदोलन को आगे बढ़ाने की कोई ठोस रणनीति नहीं बना पाया है। गत चार दिसम्बर को हुई संयुक्त किसान मोर्चे की बैठक में आंदोलन को तेज करने के ऐलान की उम्मीद आंदोलनकारी किसान कर रहे थे पर मीटिंग सरकार से बातचीत करने के लिए पांच नेताओं की कमेटी बनाने तक ही सिमट कर रह गई। यही वजह रही कि मोर्चे को ७ दिसम्बर को फिर मीटिंग रखनी पड़ी। संयुक्त किसान मोर्चा जिस तरह से कोई ठोस निर्णय नहीं ले पा रहा है, उससे तो यही लग रहा है कि आंदोलन में कहीं न कहीं ऐसा कोई झोल है जो आंदोलन को आगे बढ़ाने में रोड़ा बन रहा है।
दरअसल जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार एमएसपी गारंटी कानून की मांग न करने को आढ़ती लॉबी किसान नेताओं पर दबाव बना रही है। आंदोलन में शामिल होने वाले पंजाब के कई किसान भी आढ़ती बताये जा रहे हैं। ये आढ़ती एमएसपी गारंटी कानून को अपने धंधे में घाटा मान कर चल रहे हैं। इन आढ़तियों को लगता है कि यदि एमएसपी गारंटी कानून बन जाता है तो जो फसल वे औने-पौने दाम पर खरीदते हैं वे उन्हें एमएसपी पर खरीदने पड़ेंगी। पंजाब और हरियाणा में एमएसपी होने की वजह से एमएसपी गारंटी कानून की मांग पर आंदोलन करने पर किसान नेताओं में मतभेद होने की बात सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश भाकियू के प्रवक्ता राकेश टिकैत एमएसपी गारंटी कानून बनवाने के लिए किसान आंदोलन को तेज करने का ऐलान कर चुके हैं तो पंजाब के कुछ किसान वैसे भी एमएसपी गारंटी कानून की मांग की गूंज गाजपुर बार्डर पर ज्यादा गूंज रही है। गाजीपुर बार्डर पर जो किसान जमे हैं उनमें अधिकतर उत्तर प्रदेश के बताये जा रहे हैं।  यह भी अपने आप में प्रश्न है कि गत 4 तारीख को सरकार के साथ बातचीत करने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा ने 5 नेताओं की जो कमिटी बनाई है उसमें किसान आंदोलन का चेहरा बन चुके राकेश टिकैत का नाम नहीं है। इस कमेटी में  बलबीर राजेवाल, गुरनाम चढूनी, शिव कुमार कक्का, युद्धवीर सिंह, अशोक धवले का नाम है। मीटिंग में एमएसपी गारंटी कानून पर कोई बात न होने का मतलब कहीं न कहीं इस मामले में झोल कुछ है।

दरअसल एमएसपी किसी कृषि उपज (जैसे गेहूँ, धान आदि) का न्यूनतम समर्थन मूल्य वह मूल्य है जिससे कम मूल्य देकर किसान से सीधे वह उपज नहीं खरीदी जा सकती। न्यूनतम समर्थन मूल्य, केंद्र सरकार तय करती है। उदाहरण के लिए, यदि धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य २००० रूपए प्रति कुन्तल निर्धारित किया गया है तो कोई व्यापारी किसी किसान से २१०० रूपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीद सकता है किन्तु १९७५ रूपए प्रति कुन्तल की दर से नहीं खरीद सकता।

Related Posts

बच्चों की हर फ़रमाइश पूरी न करें!

ऊषा शुक्ला बहुत से माता-पिताओं को लगता है…

Continue reading
बुजदिल और गुलाम दिमाग की देशभक्ति!

प्रेम सिंह (यह विशेष लेख फरवरी 2019 को…

Continue reading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You Missed

ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

  • By TN15
  • May 28, 2025
ज्योति मल्होत्रा को नहीं मिली कोई राहत!

किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

  • By TN15
  • May 28, 2025
किसान संगठनों एवं पाली के किसानों के साथ धरना प्रदर्शन पंचायत

29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

  • By TN15
  • May 28, 2025
29 मई को कलेक्ट्रेट पर महापंचायत : किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु निर्णायक आंदोलन

ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

  • By TN15
  • May 28, 2025
ओपी श्रीवास्तव समेत सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

  • By TN15
  • May 28, 2025
मैसर्स- बीएचईएल सेक्टर- 16 नोएडा पर सीटू के बैनर तले कर्मचारियों ने 37 वें दिन भी किया धरना प्रदर्शन : गंगेश्वर दत्त शर्मा

नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी

  • By TN15
  • May 28, 2025
नगर निगम की लापरवाही से पालम क्षेत्र की जनता परेशान : सोलंकी