Site icon

असंध की जनता मेरा परिवार, यह जीत मेरी न होकर असंध की जनता की जीत : योगेंद्र राणा

असंध हल्के के लंबित विकास कार्य जल्द होंगे पूरे।

करनाल, (विसु)। असंध विधानसभा से विधायक योगेंद्र राणा ने अपने असंध विधानसभा क्षेत्र के धन्यवादी दौरे के दौरान गांव औंगद , बिर्चपुर , बंदराला और असंध अनाज मंडी का दौरा किया और लोगों के बीच पहुंचकर ग्रामवासियों द्वारा विधानसभा चुनाव में दिए गए मतदान रूपी आशीर्वाद के लिए आभार जताया। विधायक योगेंद्र राणा ने सभी उपस्थितिजनों का लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल को दिए अपार समर्थन, सम्मान और आशीर्वाद देने के लिए भी आभार प्रकट किया। विधायक ने कहा कि असंध की जनता मेरा परिवार है। यहां की हर समस्या से भली-भांति परिचित हूं जिनका डबल इंजन की सरकार तेज रफ्तार से समाधान करेगी
विधायक योगेंद्र राणा ने इस मौक़े पर अपने संबोधन में कहा कि यह जीत मेरी न होकर आप सभी की जीत है जिनके अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने लगातार प्रदेश में बहुमत हासिल कर इतिहास रचने का काम किया है। इस बार पिछले दो कार्यकाल पूरी करने वाली सरकार को तीसरी बार मौका मिला है। यह भाजपा के लिए गर्व का विषय है। इस जनादेश की गूंज दूर दूर तक है। उन्होंने कहा कि अब असंध हल्के में विकास कार्यों को जल्द पूरा करवाया जाएगा। असंध शहर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। इसके अतरिक्त उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने शासनकाल में युवाओं को बिना पर्ची खर्ची योग्यता के आधार पर रोजगार उपलब्ध करवाए हैं। इस दौरान उन्होंने आमजन की समस्याएं भी सुनी।
इस अवसर पर सरपंच बिर्चपुर संजय शर्मा, एससी मोर्चा अध्यक्ष शमशेर सिंह, पूर्व सरपंच रमेश सिंह, महेंद्र सिंह, एवं औंगद गांव के सरपंच मैना देवी, मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, मंडल महामंत्री सुभाष राणा, सुशील शर्मा, और यादविंदर आहूजा, बबू मंजूरा, सैन समाज प्रधान रिंकू सैन, बंदराला सरपंच प्रतिनिधि राजविंदर सिंह, मर्दानहेड़ी सरपंच कुलदीप सिंह मल्ली, पूर्व सरपंच बंदराला साहब सिंह , तेजपाल सिंह और सभी गांवों के पंच तथा ग्रामवासी और अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Exit mobile version