
ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन ने किया सम्मान समारोह
बिजनौर(चंदक) मंडावर । चंदक रोड पर स्थित आरपीएस बैंक्विट हॉल चंदक जिला बिजनौर में ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन के बैनर तले हुआ सम्मान समारोह, समारोह की अध्यक्षता शिवकुमार राजपूत अध्यक्ष रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर एवं कुशल संचालन सतेंद्र सिंह राजपूत (गुरु जी) ने किया,समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पधारे दिलशाद अली राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया पत्रकार एकता एशोशिएशन ने अपने संबोधन कहा की सच्चे पत्रकार की कलम हमेशा करती है शासन-प्रशासन की गलत नीतियों का विरोध,पत्रकार की कलम बदलाव की ताकत रखती है,पत्रकार की कलम आइना है देश समाज के लिए,और सभी पत्रकारों को सलाह देते हुए कहा कि चाटुकारिता,चापलूसी से बचे,और खोजी पत्रकार बने।
कार्यक्रम में भारी संख्या में संगठन से जुड़े पत्रकार बंधुओ ने भाग लिया कुछ नए पत्रकारों को संगठन से जोड़ा गया तथा अच्छा कार्य करने वाले पत्रकारों को प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा अतिथियों का माल्यार्पण कर चादर ओढ़ा कर सम्मानित किया गया, कार्यक्रम का आयोजन जिलाध्यक्ष एवं जिला उपाध्यक्ष ऑल इंडिया पत्रकार एकता एसोसिएशन बिजनौर द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अखिल आर्यावर्त रवा राजपूत एकता एवं सेवा समिति बिजनौर अध्यक्ष तिलक राम सिंह राजपूत, रवा राजपूत सभा जनपद बिजनौर उपाध्यक्ष सुभाष सिंह राजपूत, मास्टर भूदेव सिंह राजपूत, बिजनौर वाइंस के यूट्यूब के एडिटर देवेश राजपूत, एंकर श्रीमती ललिता राजपूत, एवं संगठन के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों को जलपान कराया गया , कार्यक्रम को समाप्ति की ओर ले जाते हुए अध्यक्षता कर रहे शिवकुमार राजपूत द्वारा उपस्थित सभी पत्रकार बंधुओ पदाधिकारीयों अतिथि गणों का सुंदर कार्यक्रम करने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देकर आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।