
परिसीमन में सुधार से बढ़ेगी सांसद व विधायको की संख्या: संतोष गुप्ता
पश्चिम चंपारण/बेतिया। राष्ट्रीय लोक मोर्चा जिला ईकाई प० चम्पारण के जिला कार्य समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय मनुआपुल स्थित सभागार में हुई। जिसमें पार्टी द्वारा आगानी 8 जुन को मुजफफरपुर के क्लब मैदान में आयोजीत होने वाले संवैधानिक अधिकार परिसीमन सुधार महा रैली को सफल बनाने के लिए बैठक किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए इस जिले के जिला प्रभारी सह पार्टी के प्रदेश महासचिव व प्रवक्ता रामपुकार सिन्हा ने कहा कि लोक सभा एवं विधान सभा के परिसिमन में सुधार होने से बिहार में सांसद एवं विधायको की संख्या बढ़ेगी एवं बिहार को अपना वाजिब हक मिलेगा। श्री सिन्हा ने आगे कहा कि दक्षिण भारत में 10 लाख आबादी पर एक सांसद चुने जाते है जबकि उत्तर भारत के हिन्दी भाषी प्रदेशों में 25 से 30 लाख पर एक सांसद चुने जाते हैं। वही अतिपिछड़ा के प्रदेश अध्यक्ष संतोष गुप्ता ने कहा कि 8 जून को मुजफ्फरपुर में उत्तर बिहार के 13 जिलो का प्रमंडलिय सम्मेलन कराने का निर्णय लिया है। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले से लगभग तीन हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे। इस बैठक का अध्यक्षता जिला अध्यक्ष शैलेश कुशवाहा ने किया। बैठक में प्रदीप कुमार गुप्ता, पूर्व प्रत्यासी नरकटियागंज मंजीत वर्मा, आनन्द कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, सत्यदेव कुशवाहा, विर प्रसाद गुप्ता, मोतिलाल प्रसाद, अनवर हुसैन, रामचन्द्र प्रसाद, दिनानाथ ठाकर, अखिलेश्वर प्रसाद, सोनालाल, प्रदीप ठाकुर, राजन कुमार, ब्यास पटेल, राजन कु. गुप्ता मौजूद थे।