वैशाली (मोहन कुमार सुधांशु)।
गोरौल प्रखंड के लोदीपुर पंचायत स्थित चैनपुर गाँव में मंगलवार को नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा के साथ हुआ। धार्मिक उल्लास और भक्तिभाव से ओतप्रोत इस यात्रा में क्षेत्र के जनप्रतिनिधि और सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
कलश यात्रा का नेतृत्व विधायक सिद्धार्थ पटेल, उप मुख्य पार्षद धनमंती देवी, और जिला पार्षद रूबी कुमारी ने ध्वजा लेकर किया। यात्रा में लगभग 551 कन्याएं और महिलाएं शामिल रहीं। पहलेजा घाट से लाया गया पवित्र गंगाजल, आचार्य रमा शंकर मिश्रा और महंत राम नारायण दास जी महाराज के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मांगनपुर गांव के वाया नदी तट पर कलशों में भरा गया।
इसके बाद गाजे-बाजे, घोड़े और भक्तों के जयकारों के साथ कलश यात्रा ने लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय कर यज्ञ स्थल तक प्रवेश किया। वहां मंडप के चारों ओर कलश सजाए गए। यज्ञ और श्रीमद्भागवत कथा के लिए अयोध्या से पधारे श्री छोटे बापू जी महाराज मुख्य वाचक हैं। उनके साथ देश के कई प्रमुख संत और आचार्य भी कथा में सम्मिलित हुए हैं।
संतों की दिव्य उपस्थिति:
कथा में वाराणसी से ऋतुराज जी महाराज, आचार्य रोहित साकृतयायन, आचार्य समीर शास्त्री, पंडित मृत्युंजय शास्त्री, पंडित शिवेंद्र शास्त्री जी महाराज, और व्यास सियाराम दास जी महाराज जैसे विद्वानों की उपस्थिति भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।
रोज शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक होगी कथा, रासलीला भी आयोजन
कथा का आयोजन प्रतिदिन शाम 6 बजे से 10 बजे रात तक किया जाएगा। रात्रि में रासलीला का विशेष आयोजन भी होगा। यज्ञ स्थल पर 108 देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित की गई है, और विशाल मेले का भी आयोजन किया गया है।
भक्तों के लिए निशुल्क आवास एवं भंडारा
श्रद्धालुओं के लिए यज्ञ समिति द्वारा ठहरने, भोजन एवं पेयजल की निःशुल्क व्यवस्था की गई है। विधायक श्री पटेल ने कथा स्थल पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए कहा कि “श्रीमद्भागवत कथा रूपी अमृत से आत्मा का शुद्धिकरण होता है। यह कथा जीवन के कल्याण का मार्ग है।”
समिति में सक्रिय लोग:
इस आयोजन में संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह, अजय सिंह, सतीश सिंह, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद सिंह, संजीव कुमार सिंह सहित सैकड़ों स्थानीय लोग सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
Leave a Reply