रसोईया संघ की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न

पश्चिम चंपारण/बेतिया। बिहार राज्य विधालय रसोईया यूनियन की बैठक बलिराम भवन के सभागार में वीणा देवी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई, बैठक में विभिन्न प्रखण्डों की रसोईया भाग ली, बैठक में बिहार राज्य रसोईया यूनियन का राज्य सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार किया गया, इस सम्मेलन में बिहार के 38 जिला के रसोईया प्रतिनिधि भाग लेगे, जिसमें आल इंडिया मिड डे मिल फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्याम काले, एटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व एम एल सी उषा सहनी, विधायक सूर्यकांत पासवान, एटक के राज्य अध्यक्ष गजनफर नवाब, राज्य सचिव अजय कुमार सहित अन्य लोग भाग लेगे, इस सम्मेलन में रसोईया की दयनीय स्थिति एवं सरकार द्वारा की जा रही उपेक्षा पर गंभीरता से विचार विमर्श कर आगे की रणनीति बनाई जायेगी
सम्मेलन 3 से 4 मई को बेतिया के सिमरिखा उत्सव भवन हरिबाटिका में सम्पन्न होगा, बैठक में 3 मई को बेतिया में रसोईया की रैली कर सम्मेलन की शुरुआत की जायेगी
बैठक को रसोईया संघ के प्रांतीय नेता ओम प्रकाश क्रांति, जिला अध्यक्ष लालबाबु राम, शीला देवी, शोभा देवी, गिरजा देवी, बबीता देवी, शारदा देवी, तारामती देवी, बसंती देवी, पुनम देवी, संजू देवी, रामायण राम, सैफुल नेशा, प्रमिला देवी आदि ने बैठक को संबोधित किया

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *