The News15

नोएडा में सादगी के साथ दिन में हुई सांसद सुशील मोदी के बेटे की शादी 

सांसद सुशील मोदी
Spread the love

बीजेपी सांसद सुशील मोदी के छोटे बेटे की शादी में मेहमानों को ऑनलाइन निमंत्रण दिया गया। बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी शादी में पहुंचे। 

द न्यूज 15 
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के छोटे बेटे की शादी शनिवार (19 फ़रवरी) को नोएडा में बड़े ही सादगी से संपन्न हुई। इस शादी की खास बात यह थी कि शादी में मेहमान ऑनलाइन जुड़े और वर-वधु को आशीर्वाद दिया। इस शादी में कई बड़े नेता शामिल हुए जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल थे।
लोगों को मिला ऑनलाइन निमंत्रण: बीजेपी राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने शनिवार सुबह खुद ट्वीट करके अपने बेटे की शादी के बारे में बताया और जानकारी दी कि उनके बेटे की शादी है और ऑनलाइन लोग जुड़ कर वर वधू को आशीर्वाद दे सकते हैं। सुशील मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, “मेरे कनिष्ठ पुत्र चिरंजीव अक्षय एवं आयुष्मती स्वाति के विवाह समारोह में ऑनलाइन उपस्थित होकर वर-वधु को आशीर्वाद देकर अनुग्रहीत करें।” बता दें कि ऑनलाइन लिंक शनिवार दिन में साढ़े 12 बजे से दिन में ढाई बजे तक के लिए थी।
सुशील मोदी के बेटे की शादी में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शामिल हुए, साथ ही साथ बिहार कैबिनेट के कई मंत्री भी शामिल हुए। बिहार सरकार में मंत्री शाहनवाज हुसैन और मंगल पांडे भी वर वधू को आशीर्वाद देने नोएडा पहुंचे थे। वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी शादी में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया।
बडे़ बेटे की शादी भी चर्चा में थी: इसके पहले सुशील मोदी के बड़े बेटे की शादी 2017 में हुई थी और यह शादी भी काफी चर्चित रही थी, क्योंकि शादी में मेहमानों को भोजन नहीं कराया गया था। जबकि सुशील मोदी के बड़े बेटे की शादी में देश के कई बड़े नेता शिरकत करने पहुंचे थे, जिसमें बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली भी शामिल थे। शादी के लिए महाराष्ट्र से पंडित बुलाए गए थे और प्रसाद में पटना के नैवैद्यम हनुमान मंदिर का लड्डू प्रसाद दिया गया था।
तेजस्वी ने दिसम्बर महीने में की थी शादी: बता दें कि इसके पहले दिसंबर महीने में बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शादी की थी। हालांकि इस शादी को सीक्रेट रखा गया था और एकाएक खबर दी गई कि तेजस्वी यादव की शादी होने वाली है। इस शादी से मीडिया को दूर रखा गया था और सिर्फ वर-वधू के करीबी रिश्तेदारों को आमंत्रित किया गया था। तेजस्वी यादव की शादी में उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहुंचे थे।