The News15

रूस की एम्बेसी में ट्रक लेकर घुस गया शख्स, बोला- मैंने अपना काम कर दिया

Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली । इधर यूक्रेन में रूसी सेना अलग-अलग शहरों को लगातार निशाना बना रही है और यह युद्ध अब 13वें दिन तक पहुंच गया है। उधर दुनियाभर में लोग रूस के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। यहां तक कि रूस के नागरिक भी यूक्रेन के समर्थन में सड़कों पर उतर चुके हैं। इसी कड़ी में आयरलैंड से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक ट्रक ड्राइवर आयरलैंड में मौजूद रूसी दूतावास में ट्रक लेकर घुस गया। इतना ही नहीं उसने दूतावास के गेट को अपने ट्रक से ही तोड़ दिया। इसका वीडियो भी सामने आया है।

दरअसल, यूक्रेन के समर्थन में इस ट्रक ड्राइवर ने रूस के विरोध में अजीब प्रदर्शन किया। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह शख्स आयरलैंड का ही रहने वाला है और एक ट्रक एजेंसी चलाता है। हाल ही में वह अपना ट्रक लेकर आयरलैंड में मौजूद रूसी एम्बेसी के पास पहुंच गया। उसने आव देखा ना ताव, वह एम्बेसी का दरवाजा तोड़कर ट्रक को अंदर लेकर पहुंच गया। जब तक अधिकारी दौड़ते तब तक वह एम्बेसी का दरवाजा तोड़ चुका था।

घटना के बाद उसने ट्रक को वहीं खड़ा कर दिया और हाथ में कुछ कागज लेकर लोगों से बोला कि मैंने अपना काम कर दिया है। इस दौरान उस जगह पर काफी लोग भी खड़े होते हैं और कुछ लोगों ने उसका वीडियो भी रिकॉर्ड किया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने ट्रक ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र है कि घटना के बाद पुलिस ट्रक ड्राइवर को पकड़कर ले गई है। उस ड्राइवर ने बताया कि उसने रूसी सरकार के खिलाफ इस कदम को उठाया है और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज किया है। उसने यह भी कहा कि रूस के एंबेसडर उनका देश छोड़कर चले जाएं। फिलहाल इस घटना को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है।